Ghatkopar Hoarding Collapse Incident: महाराष्ट्र के मुंबई के घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे की चपेट में 88 लोग आए थे. इनमें से 74 घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. राहत और बचाव का काम अभी भी जारी है.


इससे पहले घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिर गया. वडाला इलाके में भी तेज हवाओं के दौरान निर्माणाधीन ‘मेटल पार्किंग टावर’ सड़क पर गिर गया. बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार घाटकोपर में गिरा यह होर्डिंग अवैध था. बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक होर्डिंग का आकार 120 गुना 120 फुट था. उन्होंने बताया कि 40 गुना 40 फुट से अधिक आकार की होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं है.






मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला


एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने और लोगों की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने ‘ईगो मीडिया’ के मालिक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मालिक भावेश भिंडे और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 304 (गैर इरादतन हत्या), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से काम करके किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर शाम घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया और मुंबई शहर में सभी होर्डिंग के ढांचों की लेखा परीक्षा का आदेश दिया. उन्होंने होर्डिंग गिरने से मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.


यह भी पढ़ें-Mumbai Weather Tomorrow: मुंबई वाले सावधान! महाराष्ट्र में कल भी हो सकती है भारी बारिश, IMD ने दी ये जानकारी