Mumbai News: 2.80 करोड़ रुपये से भरी कैश वैन को लेकर रफूचक्कर हुआ ड्राइवर, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने मंगलवार को कैश वैन से पैसे लेकर भागने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. कैश वैन में कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपये थे. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पालघर से गिरफ्तार किया है.
Maharashtra News: मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने ATM मशीन में कैश भरने के लिए जा रही कैश वैन के चालक को उस वैन को लेकर भागने के मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल, जिस समय ड्राइवर उस वैन को लेकर फरार हुआ उस समय उस वैन में कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपये थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक तीन विशेष टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की गई.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई टीम
एक अधिकारी ने बताया की घटना के बाद गोरेगांव पुलिस स्टेशन को जानकारी दी गई कि अलग-अलग एटीएम में पैसे भरने के लिए कैश वैन कैश लेकर निकली थी. उसका ड्राइवर वैन लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने कैश वैन में लगे जीपीएस की मदत से गाड़ी की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि कैश वैन गोरेगांव के पीरामल नगर में कहीं खड़ी है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम गोरेगांव के लिए निकल गई. गोरेगांव पहुंचते ही टीम को गाड़ी दिखाई दी, लेकिन जब टीम गाड़ी के नजदीक गई तो गाड़ी से पैसे और ड्राइवर दोनों गायब थे. जिसके बाद पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में लिया और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी.
आरोपी ड्राइवर किया गया गिरफ्तार
आरोपी ड्राइवर का नाम उदयभान सिंह है. जिसकी उम्र 34 साल है. इस मामले की जांच के दौरान आरोपी ड्राइवर उदयभान सिंह मुंबई के गोरेगांव से भागकर पालघर पहुंच गया था. जिसे पुलिस द्वारा पालघर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया की आरोपी पिछले 2 महीने से कैश मैनेजमेंट एजेंसी में ड्राइवर के पद पर काम कर रहा था. घटना बीते दिन सोमवार दोपहर करीब 12.20 की है जब वैन गोरेगांव (पश्चिम) में यूनियन बैंक पहुंची और कर्मचारी पैसे जमा करने उतरे. इसके तुरंत बाद, चालक 2 करोड़ 80 लाख रुपये लेकर भाग गया.