Mumbai Fire News: मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
Mumbai Grant Road Fire: मुंबई के ग्रांट रोड इलाके के पास एक बिल्डिंग की 11वीं और 12वीं मंजिल पर आग लग गई है. अभी तक किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
![Mumbai Fire News: मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां Mumbai Grant Road Fire broken out on 11 and 12 floors No information of injured Fire Department on spot Mumbai Fire News: मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/a0f7af012b02fe12b4a5effc24ef99541700199989910359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई के ग्रांट रोड इलाके के पास एक इमारत की 11वीं और 12वीं मंजिल पर शुक्रवार सुबह आग लग गई. सूचना मिलने पर अग्निशमन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और बताया कि यह लेवल 2 की आग थी. अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, आग बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, फर्नीचर, दरवाजे, घरेलू सामान आदि तक ही सीमित थी. 21वीं और 22वीं मंजिल पर फंसे लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित छत पर पहुंचा दिया है. 15वीं मंजिल पर फंसे करीब 7-8 लोगों को दमकलकर्मियों ने बचाया और सीढ़ियों से छत पर सुरक्षित ले गए हैं.
मुंबई में कल आग की घटना घटी
मुंबई के उपनगर मलाड में एक औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार रात आग लग गई, लेकिन प्रारंभिक सूचना के अनुसार किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि आग मलाड इंडस्ट्रियल एस्टेट में रात करीब साढ़े नौ बजे लगी. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस, स्थानीय नगर निगम कार्यालय, अडाणी पावर और अन्य एजेंसियों के कर्मियों को तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
दो दिन पहले यहां लगी थी आग
इस सप्ताह बुधवार को बायकुला पश्चिम में स्थित छह दुकानों में आग लगने के बाद महिलाओं और बच्चों सहित नौ लोगों को बचाया गया था. किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली थी, लेकिन 5,000-6,000 वर्ग फुट क्षेत्र में रखा सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड के अनुसार ये आग भी लेवल-2 की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)