Maharashtra News: मुंबई के भांडुप इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सोसाइटी में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने जिम ट्रेनर को अंदर जाने से मना किया, तो उसने गार्ड को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. इस मामले में भांडुप पुलिस ने जिम ट्रेनर विशाल गावड़े को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा गार्ड की पहचान शिवाजी बारवे (60 साल) के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवाजी बारवे पिछले पांच साल से भांडुप की ड्रीम सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था. वहीं इसी सोसाइटी में विशाल गावड़े भी कुछ सालों से जिम ट्रेनर है. पुलिस का कहना कि सोमवार की रात दिन विशाल गावड़े नशे की हालत में सोसाइटी में आया तो गार्ड शिवाजी बारवे ने उसे अंदर जाने से रोक दिया. इससे गुस्साए जिम ट्रेनर विशाल गावड़े ने सुरक्षा गार्ड शिवाजी बारवे के साथ मारपीट की.
जिम ट्रेनर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि नशे में होने के कारण विशाल गावड़े ने सुरक्षा गार्ड शिवाजी बारवे का सिर तीन से चार बार दीवार पर पटका. इस हमले के बाद शिवाजी के सिर से खून बहने लगा. इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने गंभीर रूप से घायल शिवाजी बारवे को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल भांडुप पुलिस ने इस मामले में जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है.
किडनैपिंग और हत्या का अनूठा मामला
वहीं दो दिन पहले नवी मुंबई नेरुल के दो रियल एस्टेट एजेंट के हत्या मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जमीन की खरीदी बिक्री के मामले में हत्या की घटना को अंजाम देने का खुलासा पुलिस ने किया. चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि एक रियल एस्टेट एजेंट ने अपने दोस्त की हत्या करवा कर खुद के पैर पर गोली मारने के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी, लेकिन जब हत्यारों को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने सुपारी देने वाले की ही हत्या कर दी.