Mumbai News: मुंबई में पिछले दो सप्ताह में तेज हवाओं और भारी बारिश ने 250 पेड़ उखाड़ दिए. इसके साथ ही करीब 300 बड़ी शाखाओं के भी टूटने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि जून के बाद से पेड़ गिरने के मामलों में चार गुना वृद्धि हुई है. निजी परिसरों में दो-तिहाई से अधिक घटनाएं हुईं. बीएमसी नागरिकों से पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की अपील कर रही है. जून में, शहर भर में 113 पेड़ गिर गए थे और 205 पेड़ों की शाखाएं गिर गई थीं. जुलाई में हुई भारी बारिश के कारण पिछले दो सप्ताह में मामले बढ़े हैं. बीएमसी के उद्यान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पेड़ गिरने के ज्यादातर मामले निजी परिसरों से हैं.


अधिकारियों ने दी ये जानकारी


बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग दो-तिहाई गिरे हुए पेड़ निजी भूमि पर थे. इस सीजन में जो 356 पेड़ उखड़ गए थे, उनमें से केवल 113 बीएमसी की जमीन पर, यानी सड़कों और बगीचों आदि पर थे. बाकी 243 पेड़ निजी परिसरों में थे. अधिकारी ने कहा कि बड़ी शाखाओं के गिरने की 514 घटनाओं में से 286 निजी जमीन पर थीं. उद्यान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हर साल, अधिकांश गिरे हुए पेड़ निजी परिसरों से होते हैं. हमने 9,000 से अधिक हाउसिंग सोसायटियों को उनके परिसरों में पेड़ों को काटने के लिए नोटिस जारी किया है. उसमें से 8,300 ने प्रतिक्रिया दी और मानसून की शुरुआत से पहले पेड़ों को काट दिया.


Mumbai Crime: रात में पास न सोने देने पर पति ने पत्नी की ले ली जान, बाद में पुलिस के सामने किया सरेंडर


बीएमसी ने लोगों से की पेड़ों के नीचे न खड़ा होने की अपील


उद्यान विभाग के अधीक्षक जितेंद्र परदेशी ने कहा कि लोग आमतौर पर बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे शरण लेते हैं. बकौल मिड-डे पोर्टल, बीएमसी के उद्यान विभाग ने भी पेड़ों और दीवारों पर लगभग 5,000 पोस्टर लगाए, जिसमें नागरिकों से पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की अपील की गई. इससे बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.


Mumbai News: सचिन तेंदुलकर के सिक्योरिटी गार्ड से हुई साइबर ठगी, जालसाजों ने ऐसे की धोखाधड़ी