Mumbai: मुंबई में तेज रफ्तार BMW का कहर, 3 लोग घायल, लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज
Mumbai News: मुंबई के कोस्टल रोड पर एक बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

Maharashtra News: मुंबई के कोस्टल रोड पर तेज रफ्तार में चलने की वजह से एक बीएमडब्ल्यू (BMW) कार से दुर्घटना हो गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद वर्ली पुलिस ने 38 वर्षीय मोहम्मद खालिद शफाकत शेख के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है. शेख मीरा रोड का निवासी है.
जानकारी के मुताबिक घटना करीब रात 10:30 बजे के हुई, जब BMW कार बांद्रा से वर्ली की ओर जा रही थी. इस दौरान कार चालक के असावधानी की वजह से गाड़ी कोस्टल रोड के बो-स्ट्रिंग आर्च ब्रिज के पास बैरियर से टकरा गई. टक्कर के बाद कार पलट गई, जिससे ड्राइवर और दो महिला यात्री घायल हो गए. टक्कर के समय BMW कार का एयरबैग खुलने के कारण मामूली चोट आई.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना के बाद वर्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त BMW कार के चालक और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया. घायल व्यक्तियों में चालक मोहम्मद खालिद शफाकत शेख के अलावा दो महिलाएं संध्या निर्मल (37), जो मलाड निवासी हैं और ममता शाह (38), जो सूरत से हैं, शामिल हैं.
लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज
वर्ली पुलिस ने कार चालक मोहम्मद खालिद शफाकत शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 281, 125(ए) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला लापरवाही से गाड़ी चलाने और दुर्घटना का कारण बनने के आरोप में दर्ज किया गया है.
मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने में जुटी है कि इस हादसे का कारण क्या था, जबकि यह माना जा रहा है कि कार की तेज स्पीड और असावधानी इसमें प्रमुख कारण रहे होंगे.
ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी की मांग के बीच कुणाल कामरा पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, 'कॉमेडी के वसूल होते हैं, उनको...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

