Mumbai Hit And Run Case BMW: महाराष्ट्र के मुंबई के वर्ली में हुए बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. वहीं इस बीच एक और खुलासा हाईप्रोफाइल मामले में हुआ है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार पब मालिक ने बताया कि आरोपी मिहिर शाह ने घटना वाले दिन सिर्फ रेड बुल (एनर्जी ड्रिंक) पी थी. दरअसल, एक्सीडेंट से पहले मिहिर शाह अपने चार दोस्तों के साथ एक पब में गया था, जहां उसने डिनर के साथ ड्रिंक्स ली थी. 


दूसरी तरफ इस मामले में पब पर भी कार्रवाई की गई है. आबकारी विभाग ने जुहू स्थित वाइस ग्लोबल तापस बार को सील कर दिया है, जहां आरोपी मिहिर शाह आया था. दो दिन की जांच के बाद इस बार के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें आबकारी विभाग के नियमों का उल्लंघन पाया गया.


बता दें पब मालिक ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि रविवार को मिहिर समेत चार लोगों रात 11.8 बजे पब में दाखिल हुए थे. उन्होंने पब में खाना खाया और ड्रिंक किया. इसके बाद रात 11.26 बजे के आसपास वहां से निकल गए. पब मालिक ने कहा मिहिर शाह ने उस दिन शराब भी नहीं पी थी, उसने सिर्फ रेड बुल पी थी. जबकि इससे पहले खुलासा हुआ था कि घटना से पहले आरोपी मिहिर शाह ने अपने चार दोस्तों के साथ जुहू की एक बार में 18 हजार से ज्यादा की शराब पी थी.



क्या है पूरा मामला?
दरअसल रविवार को 24 साल के मिहिर शाह ने अपनी सफेद बीएमडब्ल्यू से वर्ली के अटरिया मॉल के पास एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी. स्कूटर प्रदीप नखवा चला रहे थे और पीछे उनकी पत्नी कावेरी बैठी थीं. हादसे में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने दुर्घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर बरामद किया.


जुहू में एक पार्टी में भाग लेने के बाद मिहिर लौट रहा था. हादसे के बाद वह मौके से भाग गया. दावा किया जा रहा है कि घटना के समय वह नशे में था. मुंबई पुलिस बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में शामिल मिहिर शाह की तलाश कर रही है. इस बीच मिहिर शाह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है.



ये भी पढ़ें: शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक सीट पर की उम्मीदवार की घोषणा, किसे बनाया चेहरा?