Mumbai BMW Hit And Run Case: मुंबई में हुए हिट एंड रन के मामले में आरोपी मिहिर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस केस में गिरफ्तार हुए शिवसेना नेता और आरोपी के पिता राजेश शाह को 24 घंटे के भीतर कोर्ट से बेल मिल गई, लेकिन इस हादसे में जान गंवानी वाली महिला के पति का मिहिर शाह पर गुस्सा फूटा है. महिला के पति ने मीडिया से बात करते हुए फफक-फफक कर रोते हुए कहा कि गरीबों का कोई नहीं है.
इस पूरे घटनाक्रम पर अब हादसे में अपनी जान गंवाने वाली कावेरी नखवा के पति प्रदीप लीलाधर नखवा ने चुप्पी तोड़ी है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए प्रदीप ने कहा कि "मैंने उसे रुकने के लिए कहा, फिर भी वह नहीं रुका. मेरी पत्नी बहुत दर्द में रही होगी. हर कोई यह जानता है कि आरोपी कौन है, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है. गरीबों के लिए कोई नहीं है."
'अगर कार रोक दी होती तो मेरी पत्नी बच जाती'
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए प्रदीप ने कहा, "हम 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने हमें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी और कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद हम कार के बोनट पर गिर गए."
उन्होंने बताया कि "इसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, जिससे मैं गिर गया, लेकिन मेरी पत्नी अगले पहिये के नीचे फंस गई. मैंने बोनट को पीटकर कार रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और मेरी बीवी को घसीटता हुआ ले गया. अगर कार चालक ने समय पर ब्रेक लगा लिया होता तो मेरी पत्नी को बचाया जा सकता था."
दरअसल रविवार को 24 साल के मिहिर शाह ने अपनी सफेद बीएमडब्ल्यू से वर्ली के अटरिया मॉल के पास एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी. स्कूटर प्रदीप नखवा चला रहे थे और पीछे उनकी पत्नी कावेरी बैठी थीं. हादसे में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने दुर्घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर बरामद किया. जुहू में एक पार्टी में भाग लेने के बाद मिहिर लौट रहा था. हादसे के बाद वह मौके से भाग गया. दावा किया जा रहा है कि घटना के समय वह नशे में था.