Maharashtra News: वर्ली हिंट एंड रन केस (Worli Hit and Run Case) में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिहिर, सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी शिवसेना के एक नेता का बेटा है. घटना के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सीएम शिंदे ने इस मुद्दे पर कहा, "ओपजिशन हमेशा आरोप लगाता है. उनका काम है आरोप लगाना.'' सीएम शिंदे ने साथ ही कहा कि घटना के आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. 


सीएम शिंदे ने कहा, ''हिट एंड रन में जो दोषी है उसको बख्या नहीं जाएगा. बार और पब देर रात तक चलते हैं. बार और पब में देर रात तक ड्रग्स का काम होता है उनके ऊपर कारवाई के लिए हमने कहा है. जो इस केस में विक्टिम है उनकी सहायता करनी है. सरकार इस केस में किसी को सपोर्ट नहीं कर रही है. कोई भी अवैध काम करेगा उसको कानून नहीं छोड़ेगा. जो पीड़ित है हम उनकी फैमिली के साथ हैं.''






नाना पटोले ने ब्लड टेस्ट का उठाया मुद्दा
उधर, मिहिर की गिरफ्तारी में देरी होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल उठाया था. नाना पटेल ने कहा कि उसके ब्लड में ड्रग्स हो सकता था, लेकिन अब हमें कैसे पता चलेगा. उसने ब्लड टेस्ट के बाद पुलिस के सामने सरेंडर किया. पुलिस ने उसे अरेस्ट नहीं किया. जब तक यह सरकार ड्रग्स माफिया को सपोर्ट करेगी, यह होता रहेगा. यह स्थिति महाराष्ट्र सरकार की वजह से है. यह अमीर लोगों की सरकार है, अगर किसी गरीब के साथ कुछ होता है तो यह सरकार उन्हें देखने नहीं जाती.


राजेश शाह पर शिवसेना ने की कार्रवाई
पुलिस ने इस घटना में मिहिर की गर्लफ्रेंड और पिता राजेश शाह को भी हिरासत में लिया था. इस बीच एकनाथ शिंदे ने राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई के वर्ली में बीएमडब्ल्यू कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी जिस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. यह कार मिहिर चला रहा था. घटना के बाद से मिहिर फरार हो गया था.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में किस दिन खाते में आएंगे लाडली बहन योजना के पैसे? शिंदे सरकार ने बता दी तारीख