मुंबई हिट एंड रन केस: सीएम एकनाथ शिंदे का आरोपी के पिता पर एक्शन, इस पद से हटाया
Mumbai BMW Hit and Run Case: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई में BMW हिट एंड रन मामले में कार्रवाई करते हुए शिवसेना नेता राजेश शाह को उपनेता के पद से हटा दिया है.

Worli Hit and Run Case: वर्ली हिट एंड रन मामले में महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा एक्शन लिया है. शिवसेना ने आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को उपनेता के पद से हटा दिया है.
शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार से एक दोपहिया वाहन को कथित तौर पर टक्कर मारने की घटना के दो दिन बाद फरार आरोपी 24 वर्षीय मिहिर शाह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर उस बीएमडब्ल्यू कार को चला रहा था, जिसने एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी. घटना में स्कूटर सवार एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था.
राजेश शाह पर लगे हैं ये आरोप
पीटीआई के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह घटना के बाद से फरार मिहिर को मुंबई के निकट विरार से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिहिर के पिता राजेश शाह ने अपने बेटे को भगाने में सक्रिय भूमिका निभाई और वारदात में शामिल वाहन को वहां से हटाने की साजिश रच रहा था.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मिहिर बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था और उसने कावेरी नखवा (45) को टक्कर मार दी और उनके पति प्रदीप को घायल कर दिया. यह घटना रविवार सुबह उस वक्त हुई जब दंपती मुंबई के वर्ली इलाके में अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे. पुलिस के अनुसार, कार कावेरी नखवा को टक्कर मारने के बाद लगभग 1.5 किलोमीटर तक घसीटते गई, उसके बाद मिहिर ने कार रोकी. सीट पर अपने ड्राइवर को बैठा दिया और दूसरे वाहन से भाग गया.
दुर्घटना के बाद पुलिस ने मिहिर को पकड़ने के लिए 11 टीम गठित करने के साथ अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया. उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

