मुंबई हिट एंड रन केस: कोर्ट ने मिहिर शाह को रिमांड पर भेजा, पुलिस बोली- कार का नंबर प्लेट फेंक दिया था
Mumbai Hit and Run Case: मुंबई पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कार का नंबर प्लेट निकाल कर फेंक दिया था. वो नंबर प्लेट कहां है इसका पता लगाना है.
Maharashtra News: मुंबई के वर्ली इलाके में एक बीएमडब्ल्यू कार ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. यह कार शिवसेना के एक नेता के बेटे मिहिर शाह की थी. पुलिस ने मिहिर शाह को अरेस्ट कर लिया है. मिहिर को शिवड़ी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे बुधवार को 16 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
उधर, पुलिस ने मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मुंबई पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कार का नंबर प्लेट निकाल कर फेंक दिया था. वो नंबर प्लेट कहां है इसका पता लगाना है.
#WATCH | Worli hit-and-run case accused Mihir Shah brought to Sewri court in Mumbai pic.twitter.com/krpVLAoEd8
— ANI (@ANI) July 10, 2024
उधर, इस पर मिहिर के वकील ने कहा कि कार मिल गई है. सीसीटीवी पुलिस के पास है. आपने (पुलिस) ड्राइवर और मिहिर को आपने सामने बैठाकर पूछ ताछ की. पुलिस ने फ़ोन ले लिया है. पुलिस को सब कुछ मिल गया है. इसके बावजूद उन्हें किस लिए कस्टडी चाहिए, पुलिस और क्या पूछताछ करना चाहती है. कल आरोपी को घटनास्थल पर लेकर गए थे जहां आरोपी ने पूरी घटना को बयां किया.
वकील ने कहा कि ड्राइवर के बयान से गिरफ्तार मिहिर का बयान मैच कर रहा है. रही बात नंबर प्लेट की तो नंबर प्लेट कहीं गिरा होगा. आपके पास सीसीटीवी होगा आप देखिए कहीं गिरा होगा. वकील ने कहा कि पुलिस ने आरोपी मिहिर की गिरफ्तारी का ग्राउंड नहीं बताया है.
ये भी पढ़ें- Vegetable Price Hike: मानसून में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, टमाटर ने लगाया शतक, रेट लिस्ट देखकर घबरा जाएंगे!