मुंबई में बड़े व्यवसायी के बेटे ने पोर्श कार से बाइक को मारी टक्कर, CCTV कैद हुई पूरी घटना
Mumbai Car Accident: इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार युवक के खून के नमूने ले लिए गए हैं. हादसे के बाद एक युवती कार की खिड़की से बोतल बाहर फेंकती नजर आ रही है.
Maharashtra News: बांद्रा इलाके में एक तेज रफ्तार पोर्शे कार ने कई बाइकों को टक्कर मार दी. पार्किंग में पोर्शे कार के बाइक से टकराने से कोई घायल नहीं हुआ. कार चला रहा युवक मुंबई के एक बड़े उद्योगपति का 19 साल का बेटा है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उसका नाम ध्रुव नलिन गुप्ता है और जांच चल रही है कि क्या उसने गाड़ी चलाते समय शराब पी थी. उसके साथ मौजूद एक युवती को दुर्घटना के बाद बोतल बाहर फेंकते हुए सीसीटीवी में कैद किया गया है.
View this post on Instagram
हादसे का सीसीटीवी सामने
घटना शनिवार सुबह 2:40 बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई. ध्रुव नलिन गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से पोर्श चलाने और कई खड़ी बाइकों को टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। साधु वासवानी चौक के पास जब कई दोपहिया वाहन फुटपाथ पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही इस पोर्शे कार ने उन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. सौभाग्य से, घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इस हादसे का सीसीटीवी सामने आया है.
कार की टक्कर के बाद पांचों लोग कार से बाहर निकलते दिख रहे हैं. इसके बाद जब लोग इकट्ठा होने लगे तो युवती वापस कार में बैठती है और शीशे से बोतल फेंकते हुए सीसीटीवी में कैद हो जाती है. क्या यह शराब की बोतल थी? क्या उन्होंने सबूत नष्ट करने की कोशिश की? इसका जवाब पुलिस जांच से सामने आएगा.
एक अधिकारी ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। ध्रुव गुप्ता के खून के नमूने ले लिए गए हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
अब जब उसके बारे में रिपोर्ट की गई, तो क्या यह कार नशे में चल रही थी? क्या यह घटना लापरवाही के कारण हुई? इससे कई बातों का जवाब मिल जाएगा.
क्या है पुणे में पोर्शे कार दुर्घटना मामला?
पुणे में एक बिल्डर के 17 साल के नाबालिग बेटे ने नशे में धुत्त होकर एक आलीशान पोर्शे कार से दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. दो आईटी इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मौके पर ही मरने वालों के नाम अनीश कुर्दिया (27 वर्ष) और अश्विनी कोष्टा थे. पुणे के कल्याणीनगर में हुए हादसे में पोर्शे की रफ्तार इतनी तेज थी कि अश्विनी कोस्टा 15 फीट दूर जा गिरीं.
ये भी पढ़ें: 'जो बांग्लादेश में हो रहा उससे ज्यादा यहां...', योगी आदित्यनाथ के DNA वाले बयान पर अबू आजमी का पलटवार