Watch: मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने का वीडियो वायरल, 16 लोगों की हुई है मौत
Ghatkopar Billboard Viral Video: मुंबई में होर्डिंग गिरने से कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Mumbai Hoarding Viral Video: मुंबई में 66 घंटे की लगातार कोशिशों के बाद खोज और बचाव अभियान बंद कर दिया गया है. तेज हवाओं के कारण घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. 120 फीट x 120 फीट की माप वाला यह होर्डिंग छेदा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर बिना अनुमति के लगाया गया था.
तीन दिन बाद इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. 16 सेकंड के वीडियो में मौत का पूरा मंजर कैद हुआ है. इस वीडियो को किसी ने अपनी कार से रिकॉर्ड किया है. ये कार उसी पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी जिसपर होर्डिंग गिरा. इस त्रासदी में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 16 तक पहुंच गई है. अभी भी कई घायल लोग हैं जो अपने इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं.
#Ghatkopar #Hoarding pic.twitter.com/bCaTePci3c
— Kuldeep Singh Rishi (@ksrishi_sxr) May 15, 2024
वीडियो में नजर आ रहा है कि तेज हवाओं के बीच वाहन सड़क पर चल रहे हैं और जैसे ही कैमरा बायीं ओर घूमता है वहां कई वाहनों को ईंधन भरते और बारिश से शरण लेते हुए देखा जा सकता है. इसी दौरान, एक विशाल बिलबोर्ड अचानक से टूटकर नीचे गिर पड़ता है. और ये घटना कैमरे में कैद हो जाती है.
पुलिस ने इस घटना के बाद होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के 'जिरेटोप' पहनने पर महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई, शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल पर यूं कसा तंज