Mumbai: हाउसिंग सोसायटी की सीढ़ी पर पेशाब कर रहे बच्चे का वीडियो ग्रुप में किया शेयर, फिर जो हुआ...
Mumbai News: मुंबई की हाउसिंग सोसायटी की सीढ़ी पर कथित तौर पर पेशाब कर रहे एक नौ साल के बच्चे का वीडियो मैसेजिंग ग्रुप में शेयर करने पर दो लोगों के खिलाफ केस (Case) दर्ज किया गया है.
Mumbai Housing Society Urinating: मुंबई में एक हाउसिंग सोसायटी के दो सदस्यों के खिलाफ एक वीडियो शेयर करने को लेकर केस दर्ज किया गया है. पुलिस (Police) ने बताया कि मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी की सीढ़ी (staircase) पर कथित तौर पर पेशाब कर रहे एक नौ साल के बच्चे का वीडियो वहां के निवासियों के मैसेजिंग ग्रुप में शेयर करने के आरोप में सोसायटी के दो सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी उपनगर मुलुंड (Mulund) की सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
बच्चे की मां ने पुलिस में दी शिकायत
हाउसिंग सोसायटी के एक सदस्य को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में पिछले सप्ताह अग्रिम जमानत मिली थी. इमारत की सीढ़ियों पर पेशाब कर रहे नौ साल के एक लड़के के सीसीटीवी फुटेज को कथित तौर पर बरामद किया था और बाद में इस वीडियो को एक ग्रुप में शेयर कर दिया था. इस मामले को लेकर लड़के की मां ने पुलिस से संपर्क किया और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कराया.
Thane News: ठाणे जिले में करंट लगने से वरिष्ठ नागरिक की मौत, रास्ते से बाइक हटाने के दौरान हुआ हादसा
मुलुंड पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस पूरे मामले में नाबालिग बच्चे की मां द्वारा दर्ज कराए गए केस में नाबालिग के बारे में टिप्पणी, फोटो या रिपोर्ट पोस्ट करना या मीडिया में बच्चे की गोपनीयता का उल्लंघन करने का भी जिक्र किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर मुलुंड पुलिस जांच कर रही है.