Jharkhand Train Accident: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. इस रेल हादसे पर उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तीखा हमला बोला. 


उद्धव गुट की सांसद ने रेल मंत्री को घेरा?
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह बहुत शर्मनाक है कि इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं. रेल दुर्घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. रेल मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. दुर्भाग्य से, रेल मंत्री की कोई जवाबदेही नहीं है. वे संसद में कोई चर्चा नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने जनता को कोई सुविधा नहीं दी है. सुरक्षा और संरक्षा को खिड़की से बाहर फेंक दिया गया है. उचित कार्रवाई की जानी चाहिए और रेल मंत्री को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."






झारखंड में कैसे हुआ रेल एक्सीडेंट
अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना तड़के करीब 3:45 बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई. एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई थीं.


पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पीटीआई को बताया कि बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. बचाव कार्य जारी है.


दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है. एसईआर प्रवक्ता ने कहा कि सुबह 3:45 बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल थे.


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों की मदद करने का निर्देश दिया है. एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में घायल यात्रियों को बड़ाबम्बू में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के बाद बेहतर उपचार के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया.


ये भी पढ़ें: Ghatkopar Hoarding Crash: घाटकोपर होर्डिंग मामले में अब होगा दूध का दूध, पानी का पानी! सरकार ने उठाया ये कदम