IT Raid at Rahul Kanal Residence: इनकम टैक्स विभाग ने आज सुबह शिव सेना नेता राहुल कनाल से जुड़ी कुछ जगहों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव द्वारा कथित कर चोरी के संबंध में है. कनाल बीएमसी की शिक्षा समिति के सदस्य और श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के ट्रस्टी हैं.
विभाग ने 25 फरवरी को जाधव के परिसरों की तलाशी ली थी और 130 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां मिली थीं. विभाग ने एक बयान में कहा था कि उसने कुछ बीएमसी ठेकेदारों की भी तलाशी ली और पाया कि उन्होंने 200 करोड़ रुपये की आय का खुलासा नहीं किया था. I-T अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ऐसे "सबूत" मिले हैं जो जाधव और इन ठेकेदारों के बीच "करीबी सांठगांठ" का संकेत देते हैं.
कई बेनामी संपत्तियों का हुआ था खुलासा
विभाग के मुताबिक इसनें कुछ कथित बेनामी सम्पत्तियां (Benami Properties) भी शामिल हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने एक बयान में कहा कि विभाग ने मुंबई में 25 फरवरी को 35 से ज्यादा परिसरों पर छापेमारी की. बयान के अनुसार, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन ठेकेदारों ने फर्जीवाड़ा कर दो सौ करोड़ रुपये की आय छिपाई.
आयकर विभाग ने बताया, ''प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इन ठेकेदारों ने उपरोक्त कदाचार के कारण 200 करोड़ रुपये तक की आय की चोरी की है. तलाशी अभियान के दौरान 2 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.5 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं. आगे की जांच अभी जारी है.''
यह भी पढ़ें