Mumbai News: मुंबई में एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़, वीडियो और फोन पर कराया जाता था आपत्तिजनक काम
Mumbai पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने यहां से क्राइम ब्रांच की यूनिट-11 ने 17 महिलाओं को रेस्क्यू किया है.
Mumbai Crime News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी करवाई करते हुए एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. यहां से क्राइम ब्रांच की यूनिट-11 ने 17 महिलाओं को रेस्क्यू कर कॉल सेंटर के मालिक को गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक इस कॉल सेंटर पर महिलाओं द्वारा ऑनलाइन आपत्तिजनक काम कराया जाता है. ये आपत्तिजनक काम फोन कॉल पर या वीडियो के माध्यम से कराया जाता था. आरोपी ने एक एप्लिकेशन बनाया था जिसके जरिए ये ग्राहकों को अपने कॉल सेंटर में काम करने वाली महिलाओं को जोड़ता था और फिर कॉलर की डिमांड के हिसाब से फोन कॉल पर या वीडियो पर आपत्तिजनक काम कराया जाता था.
इस तरह से ग्राहकों से किया जाता था चार्ज
बताया जाता है कि यहां पर इस काम की कीमत 270 रुपए से शुरू होती थी और 10 हजार रुपए तक चार्ज किए जाते थे. इस मामले में क्या आरोपी वसूली भी करते थे या नहीं, इसकी जांच भी क्राइम ब्रांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि कुछ महिलाएं पढ़ाई भी करती हैं और अच्छी इनकम के लिए आरोपी इनसे इस तरह के काम करवाता था.
इसी महीने क्राइम ब्रांच ने की थी एक और बड़ी कार्रवाई
बता दें कि इससे पूर्व इसी महीने मुंबई पुलिस ने नवी मुंबई में छापेमारी के दौरान कथित रूप से वेश्यावृत्ति में धकेली गयीं 17 महिलाओं को छुड़ाया था और दलाल के तौर पर काम करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था. एक अधिकारी के मुताबित यह अभियान मुंबई पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) ने पांच अगस्त को चलाया था. अधिकारी ने बताया, ''एक महिला द्वारा चार अगस्त को मानव तस्करी रैकेट में शामिल राजू और साहिल नाम के दो लोगों के खिलाफ शिकायत के बाद बाद कार्रवाई की थी.''
Maharashtra: बीएमसी चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की अहम मुलाकात, दोनों की ये है तैयारी