महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसमें काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए जा रहे हैं. मुंबई और पुणे में काफी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं. पुणे पुलिस ने बताया है कि कल पुणे शहर में 21 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसे लेकर शहर में कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 504 हो गई है.
मुंबई में 24 घंटे में 28 पुलिसकर्मी पॉजिटिव
पुणे से सटे मुंबई में भी पुलिसर्मियों के लगातार संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 28 पुलिसकर्मीयों की करोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुंबई पुलिस ने बताया है कि अब तक कुल 10,666 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं और कुल 127 पुलिसकर्मीयों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. सक्रिय मामलों की संख्या 1,273 है.
मुंबई का कोविड अपडेट
कल यानी मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 6 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए. बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,149 मामले सामने आए. साथ ही इस संक्रमण की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई. सोमवार के आंकड़ों की तुलना में मंगलवार को 193 अधिक मामले आए थे.
महाराष्ट्र का कोविड अपडेट
बता दें कि कल जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 39,207 नए कोविड मामले, 38,824 रिकवरी और 53 मौतें दर्ज की गई थीं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,67,659 है. इस बीच अच्छी बात ये रही कि कल राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में फिर गरजेंगे बादल, कई जिलों में होगी बरसात