Maharashtra Covid News: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में जनवरी की तुलना में फरवरी में कोरोना (Corona) संक्रमण से होने वाली मौत में 72 फीसद की गिरावट आई है. इस महीने मुंबई कोरोना संक्रमण से सिर्फ 68 मौतें हुई हैं. तीसरी लहर के दौरान, महामारी से होने वाली मौतों की मासिक औसत तुलना में इस महीने सबसे कम मौतें हुई हैं. जनवरी में कोरोना संक्रमण से 247 लोगों की मौत हुई थी.
पूरे महारष्ट्र में कोरोना संक्रमण से जिस तरह मौतें हुई, उसके मुकाबले शहर में उतनी तेजी से मौतें नहीं हुई. इस बार फरवरी महीने पूरे राज्य में कोरोना से 1086 लोगों की मौत हुई, जो पिछले महीने हुई कुल मौतों का 14 फ़ीसदी कम है. जनवरी में पूरे महाराष्ट्र में महामारी से 1267 लोगों की मौत हुई थी. इस संबंध में महारष्ट्र के स्टेट कोविड डेथ ऑडिट कमेटी के प्रमुख ने बताया कि, "कोरोनावायरस के कारण राज्य में मृत्यु दर (CFR) अपने निचले स्तर पर है.
अक्सर मौतें मुख्यरूप से कॉमरेडिटी (Comorbidities) वाले अधिक उम्र के लोगों की हुई है, इस बार तकलीफ, निमोनिया और कोविड की जटिल समस्याओं से होने वाली मौतें कम हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "यह एक अच्छा संकेत है, जहां शहर अपने प्री-कोविड जीवन की तरफ मुड़ रहा है.
पूरे महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना संक्रमण के दोनों पीक मौसम में मृत्यु दर (CFR) 3 फीसद दर्ज किया गया था. जनवरी में मुंबई में जहां मृत्यु दर में 0.09 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, वहीं फरवरी में यह 0.7 फीसद तक पहुंच गई. फरवरी में महाराष्ट्र में मृत्यु दर (CFR) 0.7 फीसद के साथ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जनवरी में सीएफआर सिर्फ 0.1 फीसद थी. हेल्थ एक्सपर्ट ने इस महीने राज्य में म्रत्यु दर के बढ़ने का कारण, संक्रमण के मामलों का कम पता लगना मानते हैं. राज्य में जनवरी में कोरोना के 10.3 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए, वहीं फरवरी में कोविड के मामले घटकर 1.4 लाख रह गये.
राज्य के सीनियर अधिकारी ने कहा कि, "हम संक्रमण से मौत के मामलों में गिरावट देख सकते हैं लेकिन, इसके पूरी तरह से समाप्त होने की सम्भावना नहीं है. महराष्ट्र में अब तक कुल 1.43 लाख लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. इन मौतों में से सबसे अधिक पुणे शहर में 20 हजार 152 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. इसके बाद मुंबई में 16 हजार 691 और ठाणे में 11 हजार 856 लोगों की मौत हुई.
महाराष्ट्र में कल रविवार को कोरोना संक्रमण दो लोगों की मौत हुई, जो मार्च 2020 में महामारी के शुरुआती दिनों के बाद से, एक दिन में होने वाली सबसे कम मौत है. वहीं राजधानी मुंबई में लगातार तीसरे दिन, और फरवरी में आठवीं बार, एकोरोना से एक भी मौत नहीं की हुई. महाराष्ट्र में लगातार तीसरे संक्रमण के एक हजार से कम मामले आये, जहां कल पूरे राज्य से 782 संक्रमण के मामले दर्ज किये गये. इन नए मामलों के साथ राज्य में अब तक 78 लाख 65 हजार 298 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
मुंबई शहर में रविवार को संक्रमण के 103 नए मामले दर्ज किए गए, इन नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 10 लाख 55 हजार 481 हो गई. कोरोना संक्रमण के शुरूआत के बाद अक्टूबर और दिसंबर में ही ऐसे कुछ दिन थे, जब कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी. वहीं अब फरवरी में लगातार कई दिनों से किसी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, यह एक सकारात्मक संकेत है.
यह भी पढ़ें: