Mumbai Police: मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने बुधवार एक आदेश जारी करके मुंबई पुलिस के कॉस्टेबल को नई सौगात दी है. आदेश के अनुसार, मुंबई पुलिस का कॉस्टेबल 17 मई से मौजूदा 12-घंटे के शेड्यूल के मुकाबले अब 8-घंटे की ड्यूटी में काम करेेगे. यह नया आदेश पुलिस कांस्टेबल के पुरुष सदस्यों पर लागू होगा. बता दें कि महाराष्ट्र की महिला पुलिस कर्मी पिछले साल सितंबर से ही 8 घंटे की ड्यूटी में शिफ्ट कर दिया गया है. खास बात ये है कि पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने यह आदेश तब दिया है जब वह राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हैं.
Maharashtra Politics: लाउडस्पीकर विवाद के बीच रामदास अठावले ने राज ठाकरे को दे दी ये सलाह
ASI और नीचे रैंक के पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ
मुंबई पुलिस कर्मियों के लिए नए आदेश के अनुसार, सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) और उससे नीचे के रैंक के अधीनस्थ रैंक अभी भी 12 घंटे की शिफ्ट का विकल्प चुन सकते हैं और अगले 24 घंटे की छुट्टी ले सकते हैं. लेकिन इस विकल्प को चुनने वाले पुलिसकर्मी कोई भी साप्ताहिक छुट्टी नहीं ले सकेंगे. यह विकल्प अनिवार्य रूप से उन पुलिसकर्मियों के लिए बनाया गया है जो अपनी पोस्टिंग की जगह से 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर रहते हैं.
इन बिमारियों से ग्रस्त पुलिसकर्मियों को भी सुविधा
पुलिस के आदेश में यह भी कहा गया है कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस कर्मियों और मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर से पीड़ित लोगों के पास आठ घंटे की शिफ्ट या 12 घंटे की ड्यूटी शेड्यूल के बाद 24 घंटे के ब्रेक चुनने का विकल्प होगा.