Mumbai News: महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई पनवेल हेरोइन बरामदगी की जांच, जब्त हुई थी 352 करोड़ कीमत की ड्रग्स
Maharashtra ATS ने पनवेल से 352 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद होने की जांच अपने हाथ में ले लिया है. पिछले महीने पंजाब पुलिस के सहयोग से यहां एक कंटेनर यार्ड से मादक पदार्थ की खेप जब्त की गई थी.
![Mumbai News: महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई पनवेल हेरोइन बरामदगी की जांच, जब्त हुई थी 352 करोड़ कीमत की ड्रग्स Mumbai investigation of Panvel heroin seizure handed over to Maharashtra ATS drugs Mumbai News: महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई पनवेल हेरोइन बरामदगी की जांच, जब्त हुई थी 352 करोड़ कीमत की ड्रग्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/2735ed5e09eb99293a30e8839fca10ba1659844639_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Heroin Seized Near Panvel: मुंबई (Mumbai) के पास पनवेल से 352 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद होने की जांच महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को हस्तांतरित की गई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पड़ोसी नवी मुंबई की पुलिस ने पिछले महीने पंजाब पुलिस के सहयोग से पनवेल में एक कंटेनर यार्ड से मादक पदार्थ की खेप जब्त की थी. नवी मुंबई अपराध शाखा ने भी इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक को पंजाब से, तो दूसरे को गुजरात के गांधीधाम से पकड़ा गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दायरे को देखते हुए पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ ने शुक्रवार को मामले को एटीएस को हस्तांतरित करने का आदेश दिया.
बीते दिनों भी जब्त हुई थी 1400 करोड़ मेफेड्रोन
बीते दिनों मुंबई पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी के बाद 1400 करोड़ रुपये कीमत का 700 किलोग्राम से ज्यादा ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने यहां पर छापेमारी की. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनको यहां पर ये ड्रग होने की गुप्त सूचना मिली थी. एएनसी के एक दल ने जब यहां पर छापेमारी की तो उस दौरान उनको प्रतिबंधित दवा ‘मेफेड्रोन’ बनाए जाने की जानकारी मिली.
Maharashtra News: क्या कैबिनेट विस्तार में देरी का कामकाज पर पड़ रहा असर? सीएम शिंदे ने दिया जवाब
केमेस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट बना रहा था प्रतिबंधित ड्रग
पुलिस ने बताया कि जो व्यक्ति इस ड्रग को बना रहा था वो ऑर्गेनिक केमेस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट है और अपने ज्ञान का इस्तेमाल ड्रग्स बनाने में कर रहा था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित सामान के व्यापार में शामिल होने के कारण मुंबई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य व्यक्ति को नालासोपारा से गिरफ्तार किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)