Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ मानहानि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के एक दिन बाद, आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े (Samir Wankhede) को 16 अगस्त को एक फर्जी ट्विटर अकाउंट से धमकियां मिलने लगीं. संपर्क करने पर, वानखेड़े ने पुष्टि की कि उन्हें और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को धमकी मिली है और उन्होंने गोरेगांव पुलिस से शिकायत की थी. अज्ञात व्यक्ति ने 16 अगस्त को 'AmanA1A1' नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया और आईआरएस अधिकारी के ट्विटर पोस्ट पर धमकी देना शुरू कर दिया.


मलिक पर केस दर्ज होने के बाद मिलने लगी धमकियां


पहले तो वानखेड़े ने उनकी बात को अनसुना कर दिया लेकिन जब धमकियां जारी रहीं तो 17 अगस्त को उनका सामना खाताधारक से हुआ जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया. खाताधारक ने धमकी दी कि वह उन्हें "खत्म" कर देगा. गोरेगांव पुलिस साइबर पुलिस की मदद से डिलीट किए गए ट्विटर अकाउंट की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. संयोग से, एक दिन पहले ही 15 अगस्त को पुलिस ने वानखेड़े की शिकायत पर नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. मुंबई शहर जिला जाति जांच समिति द्वारा वानखेड़े को जाति प्रमाण पत्र पंक्ति में क्लीन चिट मिलने के एक दिन बाद प्राथमिकी ली गई थी.


Maharashtra: 20 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी मामले में दो गिरफ्तार, ऐसे हुआ भंडाफोड़


अभिनेता शाहरुख खान के बेटे के केस में की थी जांच


मलिक वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं. मलिक ने अन्य लोगों के साथ आरोप लगाया था कि वानखेड़े एक मुस्लिम थे और अनुसूचित जाति के नहीं थे. इसके बाद स्क्रूटनी कमेटी से मामले की जांच करने को कहा गया. मलिक ने पिछले साल कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग बस्ट मामले से संबंधित विवादास्पद तथ्य भी सामने लाए जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को वानखेड़े के नेतृत्व वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था.


Dahi-Handi Event: महाराष्ट्र में दो साल बाद आज धूमधाम से मनाया जाएगा दही हांडी उत्सव, सरकार ने दिया खास दर्जा