मुंबई में मौसम की माया! मानसून की वापसी के बाद भी येलो अलर्ट, IMD ने बताई वजह
Mumbai Rains: मुंबई में अक्टूबर में हो रही बारिश से शहरवासी भी हैरान हैं. हालांकि अंडमान और लक्षद्वीप के ऊपर बन रही मौसम की परिस्थितियां भी इस बारिश की वजह बन रही है.
Maharashtra News: मुंबई इस वक्त मौसम की अजीबोगरीब परिस्थिति का सामना कर रहा है. यहां मानसून की वापसी हो चुकी है लेकिन अगले कुछ दिनों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है जिस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. आखिर क्या वजह है कि मानसून की वापसी के बाद बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं. इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक ने जो वजहें बताई हैं वह हम आपको नीचे बता रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी जो बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं वह चक्रवाती सर्कुलेशन सिस्टम के कारण हैं. आईएमडी के निदेशक सुनील काम्बले ने बताया कि उत्तर लक्षद्वीप में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जबकि अंडमान में ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. जिस वजह से मुंबई समेत कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो रही है.
आईएमडी ने ठाणे, रायगढ़ समेत मुंबई में कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश के आसार जताए हैं जो कि सोमवार तक जारी रहेंगे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं.
मौसम की बदलती परिस्थिति पर है IMD की नजर
काम्बले ने बताया कि साइक्लोन का प्रवाह जल्द ही तेज होगा जिससे आने वाले दिनों में मुंबई में बारिश में तेजी आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आईएमडी इस गतिविधि पर नजर रखेगा और सिस्टम के मजबूत होने या कमजोर होने के आधार पर आगे का फैसला किया जाएगा.
मुंबई ने औसत बारिश की सीमा को किया पार
फिलहाल मुंबई में योलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने सप्ताहांत के लिए हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं. मौसम की यह परिस्थिति सोमवार तक जारी रह सकती है. अब तक कोलाबा ऑब्जर्वेटरी में इस महीने 113.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि इस महीने के 83 मिलीमीटर की सीमा को पार कर गई है. वहीं, सांताक्रुज स्टेशन में 72.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पकड़े गए पांच और आरोपी, अब तक नौ गिरफ्तार