Mumbai Law Firm Bomb Threat: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर बम होने की धमकी मिली है. मुंबई एयरपोर्ट के बाद अब JSA लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और JSA ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम की धमकी भरा एक ईमेल भेजा गया है. यह मेल गुरुवार (14 नवंबर) की दोपहर लॉ फॉर्म के पास आया है. 


बताया जा रहा है कि JSA को यह धमकी भरा मेल कंपनी की ईमेल आईडी पर फरजान अहमद के नाम से मिला है. इसमें कहा गया कि JFA फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ऑफिस स्टाफ ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी.


मुंबई पुलिस जांट में जुटी
मामला संज्ञान में आते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और आगे की जांच में जुट गई है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते गुरुवार ही मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी भरा कॉल आया था.


अजरबैजान जा रहा था संदिग्ध
गौरतलब है कि बीते बुधवार (14 नवंबर) को मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट T1 पर CISF जवान को धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा गया था कि यहां बम रखा है. जांच में पाया गया था कि मोहम्मद नाम का व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर मुंबई से अजरबैजान जानें का प्लान कर रहा था. 


हाल ही में बढ़ी बम धमकियों की वारदातें
दरअसल, पिछले एक दो महीने में स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि पर बम की धमकियां बढ़ती जा रही हैं. बीते 27 अक्टूबर को भी मुंबई एयरपोर्ट पर एक CISF जवान को धमकी दी गई थी. कहा गया था कि अगर एरोप्लेन उड़ा तो कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचेगा. हालांकि, जांच में यह धमकी भी झूठी पाई गई.


यह भी पढ़ें: महायुति के CM चेहरे पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- 'एकनाथ शिंदे और फडणवीस को मालूम है कि...'