Mumbai Crime News: कांदिवली (वेस्ट) में बुधवार की देर रात एक 17 वर्षीय लड़की और उसके परिवार के ड्राइवर ने, अपनी बड़ी बहन और मां की कथित तौर पर हत्या कर दी और कई वर्षों से बंद एक अस्पताल में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने कहा कि हत्या और आत्महत्या के पीछे का मकसद लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घटना राधाभाई दलवी अस्पताल में रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर सामने आई जो कई सालों से बंद है.


4 लोगों की मौत से दहला इलाका


मृतकों की पहचान 46 वर्षीय किरण दलवी, उनकी बेटियों मुस्कान दलवी (26) और भूमि दलवी (17) और उनके परिवार के ड्राइवर शिवदयाल सेन (60) के रूप में हुई है. इंदौर स्थित दलवी परिवार का यह अस्पताल था, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. परिवार का आवास भी अस्पताल की इमारत में ही था. किरण का पति कुछ साल पहले किसी विवाद के चलते इंदौर चला गया था. किरण की सास राधाभाई की नाम पर बने इस अस्पताल को 15 साल पहले बंद कर दिया गया था. जोन 11 के डीसीपी विशाल ठाकुर ने कहा कि ऐसा संदेह है कि सेन, जो 10 साल से अधिक समय से दलवी परिवार के साथ था, ने किरण और मुस्कान की हत्या कर दी. बाद में उसने और भूमि ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि भूमि ने सेन के साथ मिलकर अपनी मां और बहन की हत्या की साजिश रची थी.


Bombay HC: उद्धव ठाकरे के खिलाफ दायर PIL को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया रद्द, याचिका में की गई थी ये मांग


सुसाइड नोट में लिखी ये बात


कांदिवली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमें कंट्रोल रूम से फोन आया कि एक दरांती से लैस एक व्यक्ति अस्पताल में घूम रहा है. जब हम मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि अस्पताल का दरवाजा बंद है इसलिए हमने हथौड़े से ताला तोड़ा. किरण का शव दूसरी मंजिल पर मिला था और खून से लथपथ मुस्कान की लाश दूसरी मंजिल पर रसोई के अंदर मिली थी. सेन और भूमि के शव पहली मंजिल पर एक बंद कमरे के अंदर पाए गए. पुलिस इंस्पेक्टर दीपशिका वेयर ने कहा कि हमें सेन की जेब से चार सुसाइड नोट मिले हैं. इनमें कहा गया है कि वे लंबे पारिवारिक मुद्दों के कारण यह कदम उठा रहे हैं.


Uddhav Thackeray के इस्तीफे के बाद राज ठाकरे ने दी पहली प्रतिक्रिया, इशारों में कह दी ये बड़ी बात