Shatabdi Hospital: मुंबई (Mumbai) की कांदिवली पुलिस (Kandivali Police) ने हॉस्पिटल से बच्चा चुराने वाली महिला को गिरफ्तार किया हैं. मुंबई के कांदिवली स्थित शताब्दी हॉस्पिटल से 20 दिन के बच्चे को चुराकर फरार हो गई थी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित उसके माता पिता को सौप दिया हैं. पुलिस के अनुसार महिला पुलिस को गुमराह करने के लिए बच्चे को लेकर पहले मालवणी इलाके (Malvani area) मे लेकर गई थी. महिला से पूछताछ में यह पता चला की महिला की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी लेकिन उसे बच्चा नहीं हो रहा था इसलिए वह परेशान थी...और महिला ने बच्चा लेकर भाग गई थी. 


परिजनों को इस तरह दिया चकमा
पुलिस ने बताया कि महिला पहले शताब्दी हॉस्पिटल (Shatabdi Hospital) गई जहां वह बच्चे की मां के साथ इधर उधर की बातें की... जब वह विश्वास में आई तब आरोपी महिला ने बच्चे की मां को चेहरे पर गन्दा लगने का बहाना करके उन्हें मुंह धोने भेज दिया और बच्चा लेकर फरार हो गई थी. वहीं इस घटना के बाद अब शताब्दी हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मी और देखरेख करने वालों पर प्रश्न खड़े होने लगे हैं.


एक महीने पहले कुछ ऐसा ही केस सामने आया था
आज से एक महीने पहले भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई थी जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था. आज से एक महीने पहले की अगर बात करें तो वडाला पुलिस ने तीन साल के बच्चे का अपहरण करने और उसे 2 लाख रुपये में बेचने की योजना बनाने के आरोप में एक लड़की सहित तीन किशोरों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की पहचान सानिका वाघमारे, उसके दोस्त पवन पोखरकर उर्फ पाव्या और सार्थक बम्बोले के रूप में हुई थी. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra NCPCR: चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला, महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब चैनल और अन्य के खिलाफ दर्ज किया केस