Kurla BEST Bus Accident: महाराष्ट्र के कुर्ला में बेस्ट बस से हुए हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. उस दर्दनाक हादसे पर लगातार जांच जारी है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में आरटीओ से अपनी रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद आरटीओ और BEST ने एक टीम बनाकर बस की जांच शुरू की थी. जांच पूरी कर अब रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है.
RTO की जांच में यह बात सामने आई है कि बस में कोई भी टेक्निकल फॉल्ट नहीं था और बस की कंडीशन भी ठीक थी. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि मामले में जल्द ही बेस्ट और आरटीओ की टीम आरोपी से पूछताछ करेगी.
आरोपी ड्राइवर का हुआ ब्लड टेस्ट
इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी संजय मोरे का ब्लड टेस्ट भी करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट्स पुलिस को मिल गई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि ब्लड रिपोर्ट्स निगेटिव आई हैं. यानी संजय मोरे घटना के समय नशे में नहीं था इसकी पुष्ठी हो गई है. याद हो, कुर्ला में हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
मुंबई के कुर्ला में बीते सोमवार (9 दिसंबर) को कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर रात करीब 9.45 पर भयानक हादसा हुआ. बेस्ट की एक प्राइवेट बस ने अनियंत्रित होकर सड़क पर कई लोगों को और गाड़ियों को कुचल डाला. हादसे में 49 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी और सात लोगों की मौत की खबर थी. 20-25 गाड़ियां भी चकनाचूर हो गई थीं. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया था. इसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कुछ समय में ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि मुंबई में आए दिन बेस्ट बस से कई हादसे हो रहे हैं, जिसके चलते लोग डरे हुए हैं. शहर में लाखों लोग रोजाना के सफर के लिए बसों का इस्तेमाल करते हैं. लोगों का कहना है कि पहले की बसें और ड्राइवर दोनों अच्छे थे, लेकिन अब जो चालक आए हैं उन्हें बस चलाने का अनुभव नहीं. न ही ये लोग जिम्मेदारी लेना चाहते हैं. बसों में बैठे यात्रियों को गिट्टी-पत्थर समझा जाता है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार: एक विधायक ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, नवनीत राणा के पति और भुजबल नाराज