Mumbai Loan App Fraud: 'लोन एप माफिया' का शिकार बना शख्स, पांच हजार के बदले चुकाने पड़े साढ़े चार लाख रुपये
मुंबई में पत्नी के इलाज के लिए मोबाइल फोन एप से 5 हजार रुपये कर्ज लेना एक युवक के लिए भारी पड़ गया. उसे लोन माफियाओं को 5 हजार के बदले 4.28 लाख रुपये चुकाने पड़े.
Mumbai Loan App Fraud: महाराष्ट्र के मुंबई में लोन एप माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं और लगातार भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामले में इन माफियों का शिकार एक 28 साल का युवक बना. युवक को पत्नी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी. ऐसे में उसने मोबाइल एप से 5 हजार का लोन ले लिया. लेकिन वह वसूली एजेंटों के चंगुल में फंस गया. इन एजेंटों ने उसे दूसरे मोबाइल लोन एप डाउनलोड करने के लिए उकसाया और कहा कि वह लोन को बाद में चुका सका है. बाद में इन लोन शार्क ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. और युवक को 5 हजार रुपये के लोन के बदले में 4.28 लाख रुपये लोन माफियाओं को चुकाने पड़े.
पीड़ित को पत्नी के इलाज के लिए चाहिए थे पैसे
चूनाभट्टी पुलिस के मुताबिक, पीड़ित मूल रूप से नागपुर का रहने वाला है और मुंबई के एक होटल में किचन सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है. पीड़िता मुंबई में रहता है और उसका परिवार नागपुर में रहता है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी. 28 मार्च को उसने अपने फोन में एक मोबाइल लोन एप डाउनलोड किया. ऐप को एक्सेस करने के लिए उसने ऐप पर अपनी तस्वीर, पहचान और बैंक डिटेल्स शेयर की थी.
पीड़ित को खाते में 5 हजार रुपये मिले थे
पीड़ित को 50,000 रुपये की जरूरत थी, हालांकि, उसे ऐप जरिए उसके बैंक खाते में केवल 5000 रुपये ही मिले. पीड़ित को एक हफ्ते में 8,200 रुपये चुकाने थे. शिकायत के मुताबिक 2 अप्रैल को, पीड़ित ने उक्त राशि का भुगतान कर दिया, लेकिन उसे ऋण की राशि चुकाने के लिए लगातार मैसेज आते रहे. इसके बाद लोनवसूली एजेंटों ने पीड़िता की मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीर उसके पास भेजनी शुरू कर दी और उक्त तस्वीर को उसके फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों के साथ शेयर करने की धमकी भी दी.
पीड़ित को लोन माफियाओं को 4.28 लाख रुपये चुकाने पड़े
इसके बाद 200 से 250 रिकवरी एजेंटों के कॉल और मैसेज उसे मिले, जिसमें उसे पैसे चुकाने के लिए कहा गया. उन्होंने पीड़ित को कम से कम 15 अन्य लोन ऐप डाउनलोड करने, उनसे लोन लेने और ऋण चुकाने के लिए मजबूर किया. पीड़िता ने मजबूरी में उनके सभी निर्देशों को माना लेकिन लोन माफिया उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने लोन शार्क को 4.28 लाख रुपये का भुगतान किया. लेकिन तब भी उत्पीड़न जारी रहा, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल चूनाभट्टी पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
Mumbai: राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर, शिवसेना ने लिया ये फैसला
Maharashtra में बढ़ते Corona मामलों को लेकर सतर्क हुई सरकार, सभी जिलों को लिए जारी किया निर्देश