Western Railway New AC Service For Mumbai Local: पश्चिम रेलवे (WR) ने 20 जून से आठ और एसी लोकल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. आठ नई एसी सेवाओं की शुरुआत के साथ, एसी सेवाओं की कुल संख्या अब 32 से बढ़कर 40 हो जाएगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक बयान में कहा कि 5 मई से एसी लोकल यात्रा टिकटों के किराए में कमी के साथ, एसी लोकल से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. पश्चिम रेलवेने 16 मई से 12 और एसी लोकल सेवाएं शुरू की थीं.


20 से आठ नई सेवाएं होंगी शुरू


उन्होंने कहा कि एसी लोकल की मांग और लोकप्रियता को देखते हुए, वेस्टर्न रेलवे के यात्रियों की सहूलियत के लिए 20 जून, 2022 से आठ और एसी लोकल सेवाएं शुरू करेगा. यह उल्लेख करना उचित है कि ये आठ सेवाएं सोमवार से शुक्रवार तक चलेंगी. केवल शनिवार और रविवार को, 32 एसी सेवाएं उपलब्ध होंगी और शेष आठ सेवाएं गैर एसी रेक के साथ चलेंगी. उन्होंने आगे कहा कि शुरू की जा रही अतिरिक्त आठ सेवाओं में से चार-चार सेवाएं अप और डाउन दिशाओं में हैं. अप दिशा में विरार-चर्चगेट, विरार-दादर, वसई-चर्चगेट और मलाड-चर्चगेट के बीच एक-एक सेवा है. इसी तरह, डाउन की दिशा में दादर-विरार, चर्चगेट-विरार, चर्चगेट-वसई और चर्चगेट-मलाड के बीच एक-एक सेवा है.


Mumbai Crime: गर्लफ्रेंड ने पैसा देने से किया मना तो ब्वॉयफ्रेंड ने उठाया ये कदम, अब जाना पड़ा सलाखों के पीछे


किराए में कटौती से बढ़ी यात्रियों की संख्या


बता दें कि पिछले महीने एसी लोकल ट्रेनों के किराए में 50 फ़ीसदी कमी करने के बाद रेलवे ने मुंबई के लोकल यात्रियों को यह एक और सौगात दी है. किराए में 50 फीसदी कटौती करने के बाद एसी लोकल में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. आंकड़ों की माने तो अप्रैल 2022 में कुल 19,761 यात्रियों ने एसी लोकल में सफर किया था. वहीं 5 मई को रेलवे ने मुंबई लोकल एसी ट्रेनों के किराए में 50 फीसदी कमी की थी जिसके बाद से महज एक ही हफ्तों में यह संख्या बढ़कर कुल 30,112 हो गई थी.


Mumbai में सीजन की पहली भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, IMD ने इस दिन के लिए दी है चेतावनी