Mumbai News: मुंबई लोकल में सफर होगा और आसान, 2023 तक शुरू होंगी AC ट्रेन, जानें क्या होगा खास
Maharashtra News: एसी लोकल ट्रेन के लिए जरुरी डिजाइन और विशेषताओं को अंतिम रूप दे दिया है और टेंडर जारी करने की अंतिम प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं
Mumbai Local Train: मुंबई में नई एसी लोकल ट्रेनों में उन्नत बैठने की व्यवस्था और यात्रियों के लिए बढ़ी हुई जगह के साथ उपनगरीय रेलवे पटरियों पर 2023 में शुरू होने की उम्मीद है. इन ट्रेनों में बैठने की एडवांस व्यवस्था के साथ मेट्रो जैसे इंटीरियर होंगे. साथ ही यात्रियों के लिए ट्रेन के अंदर पहले की ट्रेनों का मुकाबले अतिरिक्त जगह होगी. ट्रेनों में लगेज के लिए अलग कंपार्टमेंट भी होंगे. एक मोटर कोच के साथ वर्तमान छह डिब्बे एक दूसरे से जुड़कर पूरी ट्रेन को खींचेगें.
एयर सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल
यह संभव होगा ट्रेनों को चलाने वाले सिस्टम या तो ट्रेन की छत होगा या ट्रेन कोचों के नीचे की तरफ लगाई जाएगा. ट्रेनों को बनाने में एयर सस्पेंशन सिस्टम भी शामिल किया जाएगा. यह एयर सस्पेंशन सिस्टम यात्रियों को आसान यात्रा मुहैया करवाएगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Government Job: मुंबई मेट्रो में निकले पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी
ट्रेनों के पहले चरण का परिचालन 2024 के अंत में
मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने एसी लोकल ट्रेन के लिए जरुरी डिजाइन और विशेषताओं को अंतिम रूप दे दिया है और टेंडर जारी करने की अंतिम प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं." टेंडर मई के आखिर तक जारी होने की संभावना है. एसी ट्रेनों के पहले चरण का ऑपरेशन 2024 के अंत तक चलने की संभावना है.
मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (एमयूटीपी) 3ए के तहत 238 एसी लोकल ट्रेनों की खरीद की करेगी. ट्रेनों की खरीद कई चरणों में होगी और मेक इन इंडिया पहल के तहत की जाएगी.
फिलहाल पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट और विरार, मध्य रेलवे पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), कल्याण-कर्जत रेलवे स्टेशनों और सीएसएमटी-पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर एसी लोकल ट्रेनें चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: होटल में किशोरी की हत्या कर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान