Mumbai Local Train Service: मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा एक बार फिर से प्रभावित हुई है. मध्य रेलवे (CR) द्वारा संचालित मुंबई की हार्बर और ट्रांस-हार्बर लाइन पर स्थित नवी मुंबई रेलवे स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार को सुबह के व्यस्त समय में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


अधिकारियों ने बताया कि जुईनगर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम में गड़बड़ी हुई, जिससे हार्बर (पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) और ट्रांस-हार्बर (पनवेल से ठाणे) मार्ग पर ट्रेन सेवाओं में लगभग एक घंटे की देरी हुई.


इस रूट से चली ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक सिग्नल में खराबी के कारण जुईनगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रैक बदलने वाला पॉइंट सुबह छह बजे खराब हो गया. सिग्नल खराबी ठीक होने तक उपनगरीय सेवाएं हार्बर लाइन के सीएसएमटी से वाशी के बीच और ट्रांस-हार्बर मार्ग पर ठाणे से नेरुल के बीच चल रही थीं. सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि हालांकि, इस समस्या का समाधान हो गया है और बाद में सेवाएं बहाल हो गईं, लेकिन कई ट्रेनों के रुके होने के कारण दोनों मार्गों पर देरी होने से यात्रियों के असुविधा हुई.


इससे पहले भी ट्रेन हुई प्रभावित
वहीं यात्रियों ने कहा कि सेवाओं के फिर से शुरू होने के बाद भी स्थानीय लोगों को हार्बर लाइन पर सुबह के व्यस्त समय के दौरान कम से कम 20 मिनट की देरी हुई. हालांकि, ट्रांस-हार्बर लाइन पर थोड़ा कम समय लगा. हार्बर लाइन पर प्रतिदिन लगभग 10 लाख यात्री ट्रेनों में यात्रा करते हैं. इससे पहले 9 नवंबर को पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई थी. अंधेरी और जोगेश्वरी स्टेशन के बीच सिग्नल फेल होने की वजह से पश्चिम रेलवे की सेवाएं प्रभावित हुई थी और इस कारण कुछ ट्रेनें रास्ते में फंस गई थी. 


Pune Bandh: राज्यपाल कोश्यारी के बयान के खिलाफ पुणे में बंद, कई हिस्सों में दिखा असर, दुकानें रहीं बंद