Watch: 'फोन बंद करो, 'मैं वकील हूं...मेरे जूते की' Mumbai Local ट्रेन में युवती की दबंगई का Viral Video
Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ है. सामने बैठी एक लड़की ने जब उसकी सीट पर पैर रखा तो यात्री ने आपत्ति जताई. इसके बाद जो हुआ वो आप खुद देखिये.
![Watch: 'फोन बंद करो, 'मैं वकील हूं...मेरे जूते की' Mumbai Local ट्रेन में युवती की दबंगई का Viral Video mumbai local train viral video Woman threatens passenger he objects to her sitting with her legs Watch: 'फोन बंद करो, 'मैं वकील हूं...मेरे जूते की' Mumbai Local ट्रेन में युवती की दबंगई का Viral Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/939435c60cbb43c62e3521481fc8ac341676016392463359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Viral Video: देश और दुनिया में वैसे तो रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं जो कभी-कभी चर्चा का केंद्र भी बनते हैं. भारत देश में मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) और वहां के खान-पान और रहन की चर्चा खूब होती है. मुंबई प्रतिष्ठित पुरानी दुनिया के आकर्षण वास्तुकला का मिश्रण है. मुंबई में आधुनिक ऊंची-ऊंची इमारतें, सांस्कृतिक और पारंपरिक संरचनाएं और घूमने-फिरने के लिया क्या नहीं है. मुंबई शहर को भारत की वाणिज्यिक राजधानी यानी फाइनेंसियल कैपिटल रूप में भी जाना जाता है, लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ है. मुंबई कला, इतिहास, संस्कृति, भोजन, रंगमंच, सिनेमा, नाइटलाइफ के बारे में काफी फेमस है.
मुंबई लोकल ट्रेन का वायरल वीडियो
मुंबई में दैनिक दिनचर्चा के लिए यहां की लोकल ट्रेन का बहुत बड़ा योगदान है. मुंबई में रोजाना हजारों लोग मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर करके अपने-अपने सफर पर जाते है. मुंबई लोकल ट्रेन जितनी फेमस है उतनी ही फेमस ट्रेन के अंदर की कहानियां होती हैं. मुंबई लोकल ट्रेन में आपने किसी को गाना गाते या डांस करते हुए जरूर देखा होगा, पर आज जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं उसे देखकर आप एक पल के लिए चौंक जरूर जाएंगे. मुंबई लोकल ट्रेन में एक युवती की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है.
#WATCH: Woman threatens #passenger as he objects to her sitting with her legs on the seat in #Mumbai local.#Maharashtra #viral #UnMuteIndia
— UnMuteINDIA (@LetsUnMuteIndia) February 3, 2023
Subscribe to our YouTube page: https://t.co/bP10gHsZuP pic.twitter.com/aOsOocsZGF
वीडियो में क्या है?
इस वायरल वीडियो को एक यूजर (UnMuteINDIA) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि, 'मुंबई लोकल में सीट पर पैर रखकर बैठने पर आपत्ति जताने पर यात्री को महिला ने धमकी दी है.' इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीट पर एक लड़का और एक लड़की बैठे हुए हैं. लड़की ने अपने पैर को सामने वाले की सीट पर रखा हुआ है. इसपर उस सीट पर बैठे यात्री ने आपत्ति जताई और लड़की को पैर हटाने के लिए कहा. इसपर लड़की ने अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी. वायरल वीडियो में लड़की ने क्या कहा आप खुद ही सुन लीजिये.
ये भी पढ़ें: Mumbai Sex Racket: मुंबई में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो लड़कियों को बचाया गया, ऑटो चालक गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)