Mumbai Crime News: मुंबई (Mumbai) के एक उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर एक महिला को कथित रूप से अनुचित तरीके से छूने और जबरन चूमने की कोशिश करने के आरोप में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बीते दिन यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना पश्चिम रेलवे के खार स्टेशन (Khar Station) के प्लेटफार्म संख्या चार पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर हुई जब महिला ट्रेन का इंतजार कर रही थी. अधिकारी ने कहा, आलोक कनौजिया पीछे से आया, उसे गलत तरीके से छुआ और फिर उसकी गर्दन पकड़कर उसे चूमने की कोशिश की. उसके चिल्लाने पर साथी यात्रियों ने उसे पकड़ लिया. कनौजिया मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाली हैं और यहां फुटपाथ पर रहता हैं.
बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (जो कोई भी किसी महिला पर हमला करता है या आपराधिक बल का इस्तेमाल करता है या उसकी मॉडेस्टी को भंग करता है) के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस सप्ताह यह दूसरी घटना है जिसमें डब्ल्यूआर नेटवर्क पर एक महिला से छेड़छाड़ की गई.
20 वर्षीय महिला के साथ हुई थी छेड़छाड़
इससे पूर्व चरनी रोड और चर्चगेट के बीच चलती उपनगरीय ट्रेन में सोमवार को 20 वर्षीय महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई. एक कचरा बीनने वाले ने पहले तो युवती का पीछा किया, और बाद में उसे पीटा, छेड़छाड़ की व लूटपाट भी की. छेड़छाड़ करने वाले की पहचान 35 वर्षीय पप्पू गुप्ता उर्फ यादव के रूप में हुई है जिसे यात्रियों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, जब ट्रेन चर्चगेट पर अपने अंतिम गंतव्य की ओर आ रही थी, तभी उसने युवती से उसका पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की. बाद में उसने युवती के बाल खींचे और उसे नाक और ऊपरी होंठ पर काट लिया.
Mumbai: एक्टर सलमान खान को मिले धमकी भरे खत मामले में मुंबई पुलिस पहुंची दिल्ली, जानें- क्या है मकसद