Mumbai Mega Block Updates: मुंबई के लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों लिए जरूरी खबर है. आज मुंबई के अलग -अलग रेलवे लाइन्स पर मेगा ब्लॉक है. मुंबई लोकल के सेंट्रल (सेंट्रल लाइन रेलवे पर) और हार्बर लाइन (हार्बर लाइन रेलवे पर) पर आज मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. खास बात यह है कि मेगा ब्लॉक के दौरान सेंट्रल रेलवे पर सीएसएमटी-कुर्ला और पनवेल-वाशी के बीच स्पेशल लोकल चलेगी.
सेंट्रल और हार्बर लाइन पर विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों के लिए रविवार को एक दिवसीय ब्लॉक आयोजित किया जाएगा. वहीं सेंट्रल रेलवे के ठाणे से कल्याण के बीच पांचवीं-छठी और हार्बर लाइन पर कुर्ला से वाशी अप और डाउन लाइन पर मेगा ब्लॉक लिया जाएगा.
चलाई जाएगी विशेष लोकल
साथ ही पश्चिम रेलवे पर भायंदर से बोरीवली अप और डाउन एक्सप्रेस लाइन पर शनिवार की रात से ही मेगा ब्लॉक है. इस ब्लॉक अवधि के दौरान सीएसएमटी-कुर्ला और पनवेल-वाशी के बीच विशेष लोकल चलाई जाएगी. इस ब्लॉक अवधि के दौरान अप और डाउन फास्ट लाइन की स्थानीय सेवाओं को विरार से वसई रोड स्टेशनों के बीच अप और डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा.
मध्य रेलवे मुंबई मंडल भी विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को करने के लिए आज मेगा ब्लॉक लेगा. ठाणे-कल्याण 5वीं और 6वीं लाइन पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेगा ब्लॉक होगा. इस बीच 12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस को कर्जत-कल्याण के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. ये निर्धारित समय से 10-15 मिनट देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी.
पनवेल-बेलापुर-वाशी के लिए हार्बर रूट सेवाएं रहेंगी रद्द
सभी अप और डाउन मेल एक्सप्रेस को क्रमशः अप फास्ट लाइन और डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा. ये सभी ट्रेन्स भी अपने निर्धारित समय से 10 से 15 मिनट देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी. बता दें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से पनवेल-बेलापुर-वाशी के लिए हार्बर रूट सेवाएं सुबह 10:34 बजे से दोपहर 3:36 बजे तक रद्द रहेंगी. वहीं वाशी-बेलापुर-पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए सुबह 10:16 बजे से दोपहर 3:47 बजे तक अप हार्बर रूट सेवाएं रद्द रहेंगी.
इस ब्लॉक अवधि के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-कुर्ला और पनवेल-वाशी में विशेष लोकल चलाई जाएगी. वहीं हार्बर रूट के यात्रियों को ठाणे-वाशी-नेरूल होते हुए ट्रांसहार्बर रूट पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यात्रा करने की अनुमति होगी.