Watch: आपको झुमने पर मजबूर कर देगा Mumbai Local का ये Viral Video, लता मंगेशकर के गाने पर जमकर थिरके यात्री
Mumbai Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग लता मंगेशकर के गाने पर जमकर सुर से सुर मिला रहे हैं और डांस कर रहे हैं. आप भी देखिये ये वीडियो.
![Watch: आपको झुमने पर मजबूर कर देगा Mumbai Local का ये Viral Video, लता मंगेशकर के गाने पर जमकर थिरके यात्री Mumbai Local Viral Video Lata Mangeshkar hit Song song Do Ghoont Mujhe Bhi Pila De Sharabi passenger Danced Watch: आपको झुमने पर मजबूर कर देगा Mumbai Local का ये Viral Video, लता मंगेशकर के गाने पर जमकर थिरके यात्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/cbbd8352a4de10ca26f0f2357f9a50501678411591555359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video Mumbai: मुंबई लोकल में यात्रियों का एक जत्था लता मंगेशकर के गानों पर झूमता नजर आया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. लता मंगेशकर हमारे देश की सबसे प्रिय गायिकाओं में से एक हैं. उन्होंने हजारों गीत गाये हैं, जिसे हर दौर के लोग सुनना पसंद करते हैं. लता मंगेशकर के गाने पर मुंबई लोकल में यात्रियों का जत्था झूमता नजर आया.
यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया ये वीडियो
अब वायरल हो रहे इस वीडियो को यूजर @Chilled_Yogi ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. इस क्लिप में यात्रियों के एक समूह को 'सुन चंपा सुन तारा' और 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' का मैशअप गाते हुए दिखाया गया है. उनमें से कुछ नाच भी रहे हैं जबकि अन्य सुर में सुर मिलाते और झूमते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में ट्विटर यूजर ने लिखा, "सबसे अच्छे जैमिंग सेशन में से एक..." यह वीडियो महज कुछ दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 40,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. क्लिप को करीब 1,000 लाइक्स और कई कमेंट्स भी मिले हैं.
One of the best jamming session I have seen... #mumbailocal pic.twitter.com/OQHggIJTIG
— 24 (@Chilled_Yogi) March 4, 2023
वीडियो पर कई लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
मुंबई लोकल ट्रेन के अंदर से वैसे तो हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. मुंबई लोकल में अक्सर आपने किसी को लड़ाई करते, किसी को गाना गाते, किसी को डांस करते जरूर देखा होगा. ऐसे कई वीडियो हैं जो तेजी से वायरल हो जाते हैं. और इन वीडियो पर लोगों की भर-भरकर प्रतिक्रिया सामने आती है. इस वीडियो पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया, "छोटी खुशियां, यहां तक की इतनी तंग जगह में भी, कुछ और ही है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)