Watch Mumbai Viral Video: मुंबई लोकल से कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोगों के लिए लोकल मुंबई की ट्रेन शहर की जीवन रेखा है. मुंबई लोकल से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. मुंबई लोकल में कुछ ऐसे लोग भी सफर करते हैं जो नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स मुंबई लोकल के अंदर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को लोकल ट्रेन में लगेज कंपार्टमेंट में शराब पीते हुए देखा जा सकता है. एक यूजर ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो शेयर किया है और मुंबई पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई करने के अपील की है.


मुंबई लोकल में शराब पीने का वीडियो वायरल
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुंबई पुलिस, दो दिन पहले, मैं लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहा था. यह घटना वडाला रोड से पनवेल स्टेशन तक हुई. क्या ट्रेन में मुझे पीने देना है, वो भी सब के सामने? इसके ऊपर" क्या एक्शन लेगी मुंबई पुलिस. क्या लोकल ट्रेन में शराब पीना जायज है? मुंबई पुलिस क्या कार्रवाई करेगी?" वीडियो में यात्री काले पॉलिथीन बैग में लिपटी बोतल से शराब पीता दिख रहा है और फोन पर बात कर रहा है.






मुंबई लोकल की खासियत
मुंबई, जिसे बॉम्बे के नाम से भी जाना जाता है, भारत की वित्तीय राजधानी है. मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित पहलुओं में से एक इसकी स्थानीय ट्रेनें हैं, जो शहर के निवासियों के लिए एक जीवन रेखा हैं. मुंबई लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए परिवहन का सबसे कुशल और सुविधाजनक तरीका है, हर दिन 7 मिलियन से अधिक लोग इसका उपयोग करते हैं. स्थानीय ट्रेन नेटवर्क तीन लाइनों, अर्थात् पश्चिमी, मध्य और हार्बर लाइनों में फैला हुआ है, और 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करता है. ट्रेनें सुबह जल्दी से देर रात तक चलती हैं.


ये भी पढ़ें: Isha Ambani House Gulita: ईशा अंबानी के घर के सामने फीकी पड़ जाती है बड़े-बड़े महलों की चमक, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान, देखें तस्वीरें