Mumbai Corona Case: मुंबई में शनिवार को कोरोना के 20 हजार 318 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इससे 5 लाेगों की मौत भी दर्ज की गई है. मुंबई में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 6 हजार 37 हैं. वहीं कुल सक्रिय मामलों में 21.4 फीसदी मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. बता दें कि कल मुंबई के झुग्गी बस्ती धारावी से 150 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे.
वहीं मुंबई में शुक्रवार को 20, 971 नये कोरोना मामले सामने आए थे जबकि पूरे महाराष्ट्र में नए कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 40 हजार से ज्यादा थी. शहर में एक लाख से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले हैं. शहर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 8,95,098 मामले सामने आये हैं वहीं इससे 16, 399 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 71, 019 सैंपल की जांच की गई है जिसे मिलाकर अब तक कुल 1, 41, 35, 556 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. मुंबई में फिलहाल 1, 06,037 सक्रिय मामले हैं. आज 6, 003 मरीज ठीक भी हुए हैं. नये मामलों में 82 फीसदी मरीजों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं. बीएमसी के अनुसार कुल मामलों में से 1257 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 108 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है. मुबंई का रिकवरी रेट 86 फीसदी है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 41 हज़ार 434 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 9 हज़ार 671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस वक्त राज्य में 1 लाख 73 हज़ार 238 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
इसे भी पढ़ें :
Omicron Update: दिल्ली में ओमिक्रोन के मामलों में हुआ इजाफा, जानिए महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में क्या है स्थिति