मुंबई की तीन लोकसभा सीटों पर सेना Vs सेना, जानिए किसका किससे है मुकाबला?
Mumbai Lok Sabha Election: मुंबई की 3 सीटों पर उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) और CM शिंदे की शिवसेना के बीच मुकाबला है. चुनावी मैदान में पीयूष गोयल, रवींद्र वायकर समेत कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Mumbai Lok Sabha Election Candidates: लोकसभा चुनावों में मुंबई की शेष छह संसदीय सीटों के बंटवारे को लेकर, बीजेपी और शिवसेना के बीच लंबी तनातनी के बाद शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई दक्षिण के अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सीएम एकनाथ शिंदे ने जोगेश्वरी के विधायक रवींद्र वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम जबकि बायकुला के विधायक यामिनी जाधव को मुंबई दक्षिण से टिकट दिया है.
इस निर्णय के बाद मुंबई में अब तीन निर्वाचन क्षेत्रों - मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, और मुंबई उत्तर पश्चिम में शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई देखने को मिलेगी. मुंबई दक्षिण में 15,12,331 मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 45 फीसदी मराठी मतदाता, 8 फीसदी गुजराती-मारवाड़ी, 13 फीसदी उत्तर भारतीय और लगभग 19 फीसदी मुस्लिम हैं.
जोगेश्वरी के विधायक और मुंबई उत्तर पश्चिम के लिए शिंदे सेना के उम्मीदवार रवींद्र वायकर इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी माने जाते थे. मुंबई उत्तर पश्चिम से मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर, जो पिछले साल शिंदे सेना में चले गए थे, ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, जिससे उनके बेटे अमोल कीर्तिकर के लिए रास्ता साफ हो गया.
बीजेपी ने मुंबई उत्तर के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुंबई उत्तर पूर्व के लिए मुलुंड विधायक मिहिर कोटेचा और मुंबई उत्तर मध्य के लिए वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को टिकट दिया है.
मुंबई की छह सीटों पर किसका किससे मुकाबला?
मुंबई नॉर्थ सीट से बीजेपी ने पीयूष घायल को टिकट दिया जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा.
मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से बीजेपी ने मिहिर कोटेचा को और उद्धव गुट ने संजय दीना पाटिल को उम्मीदवार बनाया है.
मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से उद्धव गुट के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकार का मुकाबला रविंद्र वायकर से होगा.
मुंबई साउथ सेंट्रल से सेना बनाम सेना के बीच मुकाबला है. इस सीट से उद्धव गुट ने अनिल देसाई को और एकनाथ शिंदे गुट ने राहुल शेवाले को टिकट दिया है.
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा. बीजेपी ने उज्ज्वल निकम को तो कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को चुनावी मैदान में उतारा है.
मुंबई नॉर्थ सीट से भी सेना बनाम सेना के बीच फाइट है. उद्धव गुट ने अरविंद सावंत को और एकनाथ शिंदे गुट ने यामिनी जाधव को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 47 सीटों पर सहमति, बची एक सीट पर CM शिंदे, BJP या अजित पवार...कौन उतरेगा उम्मीदवार?