Bombay High Court Notice to Ravindra Waikar: बंबई उच्च न्यायालय ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर की उस याचिका पर शिवसेना के रवींद्र वायकर को सोमवार को समन जारी किया जिसमें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से उनके चुनाव को चुनौती दी गयी है.


सिर्फ 48 वोटों से जीते थे शिवसेना उम्मीदवार
कीर्तिकर महज 48 वोटों के अंतर से वायकर से हार गए थे जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना का हिस्सा हैं. वायकर को 4,52,644 वोट मिले थे जबकि कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले थे. इस महीने दायर अपनी याचिका में कीर्तिकर ने उच्च न्यायालय से वायकर के चुनाव को ‘‘अमान्य’’ करार देने का अनुरोध किया. कीर्तिकर ने अनुरोध किया कि इस निर्वाचन क्षेत्र से उन्हें निर्वाचित घोषित किया जाए.


कोर्ट ने जारी किया समन
न्यायमूर्ति संदीप मार्ने की एकल पीठ ने सोमवार को वायकर और 19 अन्य प्रतिवादियों (निर्वाचन क्षेत्र के बाकी के उम्मीदवार) को समन जारी किया. उन्होंने मामले पर अगली सुनवाई के लिए दो सितंबर की तारीख तय की. कीर्तिकर ने अपनी याचिका में दावा किया कि मतगणना वाले दिन ही उन्होंने मतों की पुन: गिनती कराने के लिए एक आवेदन दिया था क्योंकि मतगणना में विसंगति थी.


क्या है दावा?
उन्होंने दावा किया कि मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारियों की ओर से कई गंभीर गलतियां हुईं, जिससे परिणामों पर काफी असर पड़ा. यह वायकर के चुनाव के खिलाफ दूसरी याचिका है. पिछले महीने, हिंदू समाज पार्टी के भारत शाह ने भी वायकर के खिलाफ एक याचिका दायर की थी. शाह ने भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.


बता दें, महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महज 48 वोटों से जीतकर एकनाथ शिंदे गुट के सांसद बने रविन्द्र वायकर सुर्खियों में आ गए. इसके बाद इस जीत को लेकर उद्धव गुट ने कई सवाल भी उठाए. 


ये भी पढ़ें: संजय राउत का तंज, 'ये नॉन बायोलॉजिकल बजट है, जैसे PM मोदी...'