Mumbai News: मुंबई में मगाठाणे विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 के पूर्व नगरसेवक बालकृष्ण ब्रीथ कई कार्यकर्ताओं के साथ सार्वजनिक रूप से शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर उनका पार्टी में स्वागत किया गया और भविष्य में सामाजिक और राजनीतिक प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं.


उनके साथ उनके दामाद हृषिकेश ब्रीथे, विधानसभा समन्वयक दत्ताराम काडगे, उपभोक्ता कक्ष वार्ड आयोजक दत्ताराम चिंदरकर, उपशाखा प्रमुख संतोष यादव, सुधाकर सावंत, सचिन येडेकर, अनिल बनकर भी सार्वजनिक रूप से शिवसेना में शामिल हुए.


इस अवसर पर शिवसेना सचिव संजय मोरे, शिवसेना प्रवक्ता किरण पावस्कर, पूर्व नगरसेवक राम रेपाले, गोरेगांव प्रभाग प्रमुख स्वप्निल तेम्बावलकर, शिवसेना प्रवक्ता श्रीमती शीतल म्हात्रे और शिवसेना के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का इस्तीफा और दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र में इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी और अशोक चव्हाण ने पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा
4 दिसंबर 1976 को जन्मे मिलिंद मुरली देवड़ा मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के सदस्य और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष थे. 14 जनवरी, 2024 को देवड़ा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे की घोषणा की. वह अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं.


बाबा सिद्दीकी का इस्तीफा
कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी पार्टी प्रमुख और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजित पवार का गुट) में शामिल हो गए.


अशोक चव्हाण ने छोड़ी पार्टी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कांग्रेस पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद भाजपा में शामिल हो गए. चव्हाण 2014 से 2019 तक राज्य कांग्रेस प्रमुख रहे हैं. उन्होंने भोकर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया और नांदेड़ निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद भी हैं. इस वक्त वो बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं.


ये भी पढ़ें: Mumbai News: कौन होगा BMC का नया चीफ? शिंदे सरकार ने ये तीन नाम चुनाव आयोग को भेजा