Sushant Singh Rajput Case: जून 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम करने वाले मुंबई के सरकारी अस्पताल के एक पूर्व कर्मचारी ने सोमवार को दावा किया कि अभिनेता ने खुदकुशी नहीं की और उनके शव पर चोट के निशान थे. कूपर अस्पताल से पिछले महीने सेवानिवृत हुए रूपकुमार शाह ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया. बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे.


कर्मचारी ने क्या कहा?
शवगृह सहायक के रूप में काम कर चुके शाह ने समाचार चैनल से कहा, ‘‘जब मैंने राजपूत के शव को देखा तो चोट के निशान थे और किसी दबाव के कारण गर्दन के चारों ओर कुछ निशान थे. मैं करीब 28 साल से शव परीक्षण कर रहा था. गला घोंटने और फंदा से लटकने के निशान अलग-अलग होते हैं.’’


शाह ने कहा कि वह इस मामले के बारे में अब बोल रहे हैं, क्योंकि वह इस साल नवंबर में सेवा से सेवानिवृत हुए. उन्होंने दावा किया, ‘‘जब मैंने राजपूत के शव पर अलग-अलग निशान देखे तो मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे नजरअंदाज कर दिया.’’






सुसाइड या हत्या?
इस दावे के बाद से अब फिर से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि यह सुसाइड थी या हत्या. एक्टर की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे. इस मामले में अब नया मोड़ आने से फिर से चर्चाएं तेज हो गईं हैं. सुशांत का शव मुंबई में उनके किराए के अपार्टमेंट में मिला था. 


Border Dispute: श्रीकांत शिंदे बोले- 'सीमा विवाद को बेहतर समझते हैं CM, उचित कदम उठाएगी सरकार'