Mumbai News: नारायण राणे की मुश्किलें बढ़ीं, BMC ने इस वजह से जारी किया नोटिस, कहा- सात दिन में जवाब दें
Mumbai News: राणे को बीएमसी ने यह साबित करने के लिए सात दिन का समय दिया है कि किए गए निर्माण में नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है. इसको लेकर उनसे दस्तावेज मांगे गए हैं.
![Mumbai News: नारायण राणे की मुश्किलें बढ़ीं, BMC ने इस वजह से जारी किया नोटिस, कहा- सात दिन में जवाब दें Mumbai Maharashtra BMC issued notice to Union Minister Narayan Rane for illegal construction in bungalow Mumbai News: नारायण राणे की मुश्किलें बढ़ीं, BMC ने इस वजह से जारी किया नोटिस, कहा- सात दिन में जवाब दें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/ee960555a8b51d23ee175d6d27223ba7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपने बंगले में अवैध निर्माण को लेकर नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बता दें कि दो हफ्ते पहले यानी 21 फरवरी को बीएमसी ने केंद्रीय मंत्री के बंगले का निरीक्षण किया था.
क्या है आरोप
बीएमसी (BMC) ने कहा है कि बंगले में बिना अनुमति के अवैध निर्माण कराया गया है और नियमों की अनदेखी कर बदलाव किए गए हैं. राणे के जूहू स्थित बंगले 'अधीश' में बागीचे वाली जगह पर कमरे बनवाने का आरोप है. नियम के मुताबिक इस आठ मंजिल बंगले में सभी फ्लोर पर बागीचे का क्षेत्र होना जरूरी है.
सात दिन का समय दिया गया
राणे को बीएमसी ने यह साबित करने के लिए सात दिन का समय दिया है कि किए गए निर्माण में नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है. इसको लेकर उनसे दस्तावेज मांगे गए हैं. नोटिस में निर्माण को भवन प्रस्ताव विभाग द्वारा स्वीकृत योजना का उल्लंघन बताया गया है. बता दें कि निर्माण की वैधता साबित नहीं कर पाने पर बीएमसी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इसमें अवैध निर्माण को तोड़ा भी जा सकता है. बीएमसी कार्रवाई करने से पहले नारायण राणे की बात सुनेगी और उनका भी पक्ष जानेगी. अब राणे के जवाब का इंतजार है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)