Mumbai News: शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की नहीं मिली परमिशन तो शिंदे गुट यहां करेगा कार्यक्रम, सामने आई ये जानकारी
Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे का गुट शिवाजी पार्क के लिए अनुमति नहीं मिलने पर अपनी दशहरा रैली Bandra-Kurla Complex में करने के लिए राजी हो गया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुंबई (Mumbai) के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में दशहरा रैली (Dussehra rally) के लिए एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) गुट और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के बीच तनातनी कम होती नजर आ रही है. इसकी वजह ये है कि सीएम एकनाथ शिंदे का गुट अपनी दशहरा रैली बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) (Bandra-Kurla Complex) में करने के लिए राजी हो गया है. शिंदे गुट ने कहा है कि, अगर हमें शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति नहीं मिलती है तो हम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में रैली करने के लिए तैयार हैं.
दोनों गुटों ने किया है आवेदन
बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना और उससे अलग हुए शिंदे गुट दोनों धड़ों ने दशहरा रैली आयोजित करने के लिए मुंबई नगर निगम (BMC) से इजाजत मांगी है लेकिन निगम ने अभी तक उनके आवेदनों पर कोई फैसला नहीं लिया है. दशहरा रैली शिवसेना का हर साल होने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन है. यह पार्टी के वार्षिक कैलेंडर में एक प्रमुख कार्यक्रम है.
सीएम शिंदे ने किया बड़ा दावा
इस बीच सीएम शिंदे ने कहा है कि, उनकी रैली में भारी संख्या में लोग जुटेंगे जो इस बात का संकेत होगी कि उनका गुट ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है. बता दें कि शिंदे गुट के 40 विधायकों ने शिवसेना से बगावत कर दिया था जिसके बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस, राकपा और शिवसेना की गठबंधन सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिंदे गुट ने बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना लिया और एकनाश शिंदे मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस उप मुख्यमंत्री बने.
क्या कहा शिंदे गुट के विधायक ने
बागी शिवसेना विधायक भारत गोगावले ने कहा कि, हमने दोनों जगहों (शिवाजी पार्क और बीकेसी) पर रैली की अनुमति के लिए आवेदन दिया है, हमें जहां के लिए भी अनुमति मिलेगी वहां भव्य दशहरा रैली होगी. अगर शिवाजी पार्क में रैली के लिए अनुमति नहीं मिलेगी तो हम बीकेसी में रैली करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रैली के लिए हम शिवाजी पार्क को वरीयता देंगे. शिवाजी पार्क में अनुमति नहीं मिलने पर रैली नहीं करने का फैसला नहीं लिया गया है. गोगावले ने कहा कि सीएम ने आज पार्टी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को दशहरा रैली के तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है.