Maharashtra News: कांग्रेस की महाराष्ट्र (Maharashtra By-Elections) इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Congress President Nana Patole) ने रविवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट (Andheri East Bypoll Result 2022) पर हुए उपचुनाव के परिणाम से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘‘खरीद-फरोख्त और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने की राजनीति’’ को जनता नकार रही है. बता दें कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को रविवार को घोषित उपचुनाव के परिणाम में जीत मिली है. उन्हें 66,000 से ज्यादा वोट मिले हैं. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के घटक दलों कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी उपुचनाव में लटके की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.


कांग्रेस और उसके सहयोगी बीजेपी को हराएंगे-पटोले
लटके की जीत के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पटोले ने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी बीजेपी को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट है कि लोग ‘ईडी’ (एकनाथ शिंदे - देवेन्द्र फडणवीस) सरकार पर भरोसा नहीं करते हैं. पटोले ने कहा, ‘‘विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने वोटों से दिखाया कि वे एमवीए पर भरोसा करते हैं और बीजेपी की खरीद-फरोख्त और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने की राजनीति को नकारते हैं.’’


कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायक की मृत्यु से सीट रिक्त होने के कारण चुनाव नहीं लड़ने का बीजेपी का दावा झूठ है. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी ने पिछले दो-तीन साल में कोल्हापुर, देगलुर और पंढरपुर उपचुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे थे, जहां सीटें मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण रिक्त हुई थीं.’’


बता दें कि मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को आसान जीत मिली. इनके बाद दूसरे नंबर पर नोटा को वोट मिला. इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था. 


Andheri East Bypoll Result 2022: अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव में ऋतुजा लटके की जीत, कहा- BJP से नहीं मिली सहानुभूति