राणा दंपति को मुंबई सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है. राणा दंपति की जमानत पर फैसले के लिए आज का दिन तय हुआ था. शर्तों के मुताबिक, वे मीडिया से बात नहीं कर सकते हैं. ऐसा कोई अपराध दोबारा न किया जाए. इसके साथ ही, सबूतों से वे छेड़छाड़ नहीं करेंगे. शनिवार को दोनों पक्ष के वकीलों ने जमानत अर्जी पर अपनी दलीलें पूरी की थीं. विशेष न्यायाधीश आरएन रोकडे ने सोमवार के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था लेकिन आदेश इसलिए नहीं दिया जा सका क्योंकि अदालत अन्य मामलों में व्यस्त थी और (राणा दंपति के जमानत आदेश से) संबंधित श्रुतलेख पूरा नहीं हो पाया था. 


Delhi News: राजधानी दिल्ली में बिजली की मांग तोड़ने लगा है पुराने रिकॉर्ड, मई के शुरूआत से ही बढ़ने लगी है चिंता


क्या था मामला
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा से उत्पन्न विवाद में निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था.


घर जाएगी बीएमसी
इस बीच, दिलचस्प बात ये है कि जब दोनों की जमानत अर्जी पर फैसला आने वाला होगा, उसी दौरान बीएमसी की टीम रवि राणा के खार स्थित फ्लैट में दाखिल होगी. बीएमसी ने रवि राणा को अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया था जिसकी जांच के लिए आज बीएमसी की टीम उनके घर में जाएगी.


Akhilesh Yadav ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, बोले- 'डेटा से पेट नहीं भरता'