Mumbai: मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर पहुंचीं दादर पुलिस स्टेशन, SRA फ्लैट घोटाला से जुड़ा है मामला
Mumbai News: इससे पहले मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को 29 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा गया था लेकिन वे पुलिस (Mumbai Police) के सामने पेश नहीं हुईं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Former Mayor Kishori Pednekar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शिवसेना के ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की नेता पेडनेकर एसआरए (Slum Rehabilitation Authority) फ्लैट्स घोटाले के सिलसिले में समन मिलने के बाद आज मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन (Dadar Police Station) पहुंचीं. बता दें कि इससे पहले उनको 29 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा गया था लेकिन वे पुलिस (Mumbai Police) के सामने पेश नहीं हुईं. इसके बाद 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया गया. इसके पहले उनसे 28 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी.
बता दें कि संजय राउत (Sanjay Raut) के बाद अब किशोरी पेडनेकर पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद उनके गुट के नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. किशोरी पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इस मामले को लेकर मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में जून महीने में एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि, इस एफआईआर में किशोरी पेडनेकर का नाम नहीं था. खबर है कि वे इस मामले में कानून के जानकारों से सलाह ले रही हैं.
इस मामले में जिन चार लोगों को अरेस्ट किया गया था उनमें एक पूर्व मेयर पेडनेकर का पड़ोसी और करीबी है. मामले में जांच के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक मेयर किशोरी का पड़ोसी और नजदीकी बताया जा रहा है. इसमें एक BMC का कर्मचारी भी है जिसने मेयर का नाम लिया था. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई नामों का खुलासा हो सकता है.
क्या है मामला
यह पूरा मामला SRA यानी स्लम पुनर्वास प्राधिकरण से जुड़ा हुआ है. मुंबई के दादर इलाके में एक इमारत के विकास काम के दौरान कुछ लोगों ने पैसे देकर फ्लैट खरीदे थे लेकिन, उन्हें फ्लैट नहीं दिए गए. फ्लैट के लिए पैसे देने वाले लोगों का आरोप है कि उनका पैसा बीएमसी के अधिकारी और बिल्डिंग निर्माण से जुड़े लोग खा गए.