Maharashtra News: दूसरे देशों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कई राज्यों की सरकारें भी सतर्क हो गई हैं. इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि, हम सभी को इसे देखते हुए सतर्क रहना होगा क्योंकि यूरोप, चीन और अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, गुड़ी पड़वा के जुलूस पर मुख्यमंत्री फैसला लेंगे. हमें फेस मास्क पहनने सहित कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करना होगा. बता दें कि 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा और रामनवमी का त्योहार है. 


राजेश टोपे ने और क्या कहा
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को मुंबई में कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए मास्क लगाने के नियम को हटाने का खतरा मोल नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि, राज्य में पहले कोविड-19 के 46,000 मरीजों का इलाज चल रहा था और यह संख्या अब घटकर 960 रह गई है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.4 प्रतिशत है. 


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई सहित तमाम शहरों में आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के रेट, जानिए- कितना महंगा हुआ Fuel


मंगलवार को आए 103 मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए और महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. मुंबई में बुधवार को कोरोना के 38 मामले सामने आए और कोई मौत नहीं हुई. शहर में 292 सक्रिय मामले हैं. राज्य में अबतक 1,47,780 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान जा चुकी है.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चौथी लहर के मद्देनजर मास्क लगाने के नियम को हटाने का खतरा मोल लेना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि, फिलहाल मास्क लगाने के नियम को समाप्त करने पर निर्णय नहीं लिया गया है.


Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अभी भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा जारी, आज भी 'लू' चलने की आशंका