Mumbai News: ईंट से हमला कर महिला की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
Maharashtra News: पुलिस ने बताया, दोनों के बीच पूर्व में हुआ विवाद इस हमले का कारण था. पुलिस टीम खुफिया सूचना समेत विभिन्न सूचनाओं पर काम कर रही है. दो आरोपी पकड़े गए हैं.
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने विवाद के बाद एक महिला की हत्या (Murder) करने और अन्य महिला की हत्या के प्रयास के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पनवेल के पुलिस उपायुक्त, (जोन द्वितीय) पंकज दहाने ने कहा कि घटना शनिवार रात को हुई जब पनवेल इलाके के शेलघर में पीड़ितों में से एक के घर में दोनों आरोपियों के साथ उनका विवाद हुआ था.
मौके पर ही हुई एक की मौत
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली ईंट से दोनों महिलाओं पर कथित रूप से वार किया. इनमें से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला सलोनी ओमान हेरेज (38) गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान अनिता उर्फ अमरदकानी सरवनन नादर (36) के रूप में हुई है.
पकड़े गए हैं दो आरोपी
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व में हुआ विवाद इस हमले का कारण था. पुलिस उपायुक्त पंकज दहाने ने कहा कि पुलिस की एक टीम खुफिया सूचना समेत विभिन्न सूचनाओं पर काम कर रही है. एक आरोपी को रविवार को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान डेविड कीडो के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि बाद में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपी संजय केचु को भी पकड़ लिया जो झारखंड फरार होने वाला था. बता दें कि आरोपी ईंट से लगातार वार करते रहे. इसके बाद फरार होने की कोशिश कर रहे थे. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस विवाद की वजह का भी पता लगा रही है.