Mumbai: 10 साल से नहीं हो पा रहा था बुजुर्ग दंपत्ति की समस्या का समाधान, आधे घंटे में तलाक की अर्जी मंजूर
पत्नी ने 2012 में ठाणे की पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. दोनों पक्षों ने नई तलाक की अर्जी दाखिल की. चीफ जस्टिस ने 30 मिनट के अंदर ही तलाक की अर्जी मंजूर कर लिया.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई (Mumbai) की एक परिवार अदालत ने 10 साल से चल रहे मामले में बुजर्ग दंपत्ति को बड़ी राहत दी है. ये बुजुर्ग दंपत्ति 10 साल से कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था. इतने लंबे विवाद का मजह आधे घंटे के अंदर निपटारे का यह अपनी तरह का अनोखा मामला है. 10 साल से परेशान इस दंपत्ति को यह राहत यहां की परिवार अदालत से मिली है.
10 साल से लगा रहे थे चक्कर
बता दें कि इस बुजुर्ग दंपत्ति के बीच 10 साल से आपसी विवाद चल रहा था. पति की उम्र 73 साल और पत्नी की उम्र 65 साल है. घरेलू विवाद को लेकर पत्नी ने 2012 में ठाणे की परिवार अदालत में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस बीच इन दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए और लगातार कोर्ट के चक्कर लगाकर परेशान होते रहे. अब सात मई को दोनों ने लोक अदालत से कहा कि वे आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते हैं.
30 मिनट के अंदर अर्जी मंजूर
लोक अदालत ने उनकी बात सुनने के बाद कहा कि वे आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल करें. इसके बाद दोनों पक्षों ने नई तलाक की अर्जी दाखिल की. परिवार अदालत के चीफ जस्टिस ने 30 मिनट के अंदर ही उनके तलाक की अर्जी को मंजूर कर लिया. इस तरह लोक अदालत की पहल से बुजुर्ग दंपत्ति को बड़ी राहत मिली और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया.
Mumbai-Delhi राजधानी एक्सप्रेस पूरा करने जा रही है 50 साल, जान लीजिए- क्यों खास है ये ट्रेन