Mumbai News: मुंबई में पिछले 9 दिनों से कोरोना वायरस (coronavirus) से कोई मौत नहीं हो रही थी जबकि कल यानि रविवार को करोना वायरस से एक मौत दर्ज की गई. शहर में कल कोरोना वायरस के 43 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही मुंबई में अबतक कुल 10,55,997 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. शहर में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) भी 0.2 प्रतिशत से कम हो गई है.
23 महीने बाद सबसे कम मामले
बता दें कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से कम हो रहे हैं. राज्य में पिछले 23 महीनें (686 दिन) बाद सबसे कम कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कल राज्य में कोरोना के 362 नए मामले सामने आए. इसके पहले राज्य में 18 अप्रैल 2020 को 328 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 78,68,813 हो गई है.
3 मरीजों की हुई मौत
राज्य में कल कोरोना वायरस पॉजिटिव 3 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवानें वालों की कुल संख्या 1,43,740 हो गई है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,709 है जबकि मुंबई में 519 सक्रिय मरीज हैं. कल राज्य में ओमिक्रोन के 61 नए मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें: